Teachers' Day 2020 Greetings Cards: अपने शिक्षक के लिए खुद बनाएं प्यारा सा ग्रीटिंग कार्ड और शिक्षक दिवस पर दें उन्हें सरप्राइज (Watch DIY Videos)
कोरोना वायरस महामारी के कारण स्कूल, कॉलेज बंद है, लिहाजा अन्य पर्वों की तरह शिक्षक दिवस की रौनक भी फीकी पड़ती दिख रही है. भले ही बड़े स्तर पर इस साल शिक्षक दिवस का जश्न नहीं मनाया जाएगा, लेकिन आप अपने हाथों से बना खास ग्रीटिंग कार्ड देकर अपने शिक्षक को धन्यवाद तो कह ही सकते हैं.
Teachers' Day 2020 Greetings Cards: हमें जन्म तो अपने माता-पिता से मिलता है, लेकिन हमें जीवन में जीने की शिक्षा, कामयाब बनने की शिक्षा और ज्ञान का प्रकाश एक गुरु से मिलता है, इसलिए गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है. गुरु रुपी शिक्षकों (Teachers') के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए ही देश में हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers' Day) मनाया जाता है. शिक्षकों को उज्जवल भविष्य का निर्माता भी कहा जाता है, क्योंकि वो अपनी शिक्षा से बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते हैं, इसलिए शिक्षकों के सम्मान में ही शिक्षक दिवस को एक उत्सव (Teachers' Day Celebrations) की तरह धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन अपने शिक्षकों के लिए छात्र सरप्राइज प्लान करते हैं और उन्हें उपहार देकर धन्यवाद कहते हैं.
दरअसल, कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण स्कूल, कॉलेज बंद हैं, लिहाजा अन्य पर्वों की तरह शिक्षक दिवस की रौनक भी फीकी पड़ती दिख रही है. भले ही बड़े स्तर पर इस साल शिक्षक दिवस का जश्न नहीं मनाया जाएगा, लेकिन आप अपने हाथों से बना खास ग्रीटिंग कार्ड (Teachers' Day Greeting Card) देकर अपने शिक्षक को धन्यवाद तो कह ही सकते हैं. इस विशेष अवसर पर अपने टीचर के लिए प्यारा सा ग्रीटिंग कार्ड इन DIY वीडियोज को देखकर आसानी से बना सकते हैं और अपने टीचर के प्रति आदर और प्रेम को दर्शा सकते हैं.
गिफ्ट के साथ हैंडमेड कार्ड
स्कूल टीचर के लिए प्यारा ग्रीटिंग कार्ड
फूलों वाला आसान टीचर्स डे कार्ड
यह भी पढ़ें: Teachers’ Day 2020: भारत में कब मनाया जाता है टीचर्स डे, जानें शिक्षकों को समर्पित इस दिवस का इतिहास और महत्व
अधिकांश स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. शिक्षकों को सम्मान देकर उनका आभार व्यक्त किया जाता है. हालांकि इस साल कोरोना संकट की वजह से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा, इसलिए वर्चुअल तरीके से इस दिवस को सेलिब्रेट करने की तैयारी भी की जा रही है. इस खास अवसर पर आप अपने हाथों से प्यारा ग्रीटिंग कार्ड बनाकर, अपने जीवन में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका लिए उनकी सराहना कर सकते हैं.