Shivrajyabhishek Din Wishes 2021: शिवराज्याभिषेक दिन पर ये मराठी विशेज Greetings, HD Images, Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं
आज छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिन है. शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक 6 जून 1674 को रायगढ़ में हुआ था. इस दिन, शिवाजी को 'शिवछत्रपति' से सम्मानित किया गया था और हिंदवी स्वराज्य का सपना जो बाद में महाराज ने देखा था, सच हो गया. अपनी बुद्धि, वीरता, साहस, निष्ठा और साहस के बल से शिवाजी महाराज ने अपने शत्रुओं को परास्त कर भारत पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली.
Shivrajyabhishek Din HD Images: आज छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) का राज्याभिषेक दिन है. शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक 6 जून 1674 को रायगढ़ में हुआ था. इस दिन, शिवाजी को 'शिवछत्रपति' से सम्मानित किया गया था और हिंदवी स्वराज्य का सपना जो बाद में महाराज ने देखा था, सच हो गया. अपनी बुद्धि, वीरता, साहस, निष्ठा और साहस के बल से शिवाजी महाराज ने अपने शत्रुओं को परास्त कर भारत पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. इस कार्य में महाराज को मावलों का अटूट समर्थन और प्रजा का अमूल्य प्रेम मिला. आज भी हर मराठी व्यक्ति के मन में महाराज का स्थान अछूता है. इसी का नतीजा है कि राज्याभिषेक दिवस के मौके पर आज भी रायगढ़ में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. इस दिन राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. यह भी पढ़ें: Shivrajyabhishek Diwas 2021 Wishes in Hindi: शिवराज्याभिषेक दिवस के अवसर पर इन WhatsApp Status, Facebook Messages के जरिए दें शुभकामनाएं
हालांकि कोविड-19 संकट के कारण बड़े पैमाने पर राज्याभिषेक दिवस नहीं मनाया जाएगा, लेकिन आप सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं भेजकर शिवाजी महाराज को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं. ये HD Images, Wallpapers, Greetings सोशल मीडिया फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter), व्हॉट्सअॅप (WhatsApp), टेलिग्राम (Telegram), इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिये भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
इस वर्ष महाराष्ट्र में 'शिवराज्याभिषेक दिवस' को 'शिवस्वराज्य दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है. छत्रपति शिवाजी महाराज के कार्यों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है. साथ ही प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति, जिला परिषदों पर भगवा झंडा फहराया जाएगा. इस मौके पर राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हालांकि, इस साल कोविड-19 संकट के चलते सरकार ने शिवस्वराज्य दिवस मनाने के लिए कुछ नियम लागू किए हैं.