Shivaji Jayanti Messages 2021: शिवाजी जयंती पर ये WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Photo SMS भेजकर दें बधाई
शिवाजी जयंती की बधाई , (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

शिवाजी जयंती (Shivaji Jayanti) महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिन पर मनायी जाती है. यह दिन हर साल 19 फरवरी को पूरे महाराष्ट्र राज्य में बहुत धूमधाम के साथ मनाई जाती है. शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी किले में हुआ था. शिवाजी जयंती को महाराष्ट्र राज्य में भव्य पैमाने पर मनाया जाता है. शिवाजी महाराज को सबसे महान मराठा शासक माना जाता है. 16 साल की छोटी उम्र में शिवाजी महाराज ने तोमा किले पर कब्ज़ा कर लिया था और 17 साल की उम्र तक रायगढ़ और कोंडाना किलों पर कब्ज़ा कर लिया था. उनका नाम शिवाजी भोंसले था और वे भोंसले मराठा कबीले के सदस्य थे.

शिवाजी महाराज अपने सैन्य और नागरिक प्रशासन के लिए जाने जाते हैं. उनका नाम स्थानीय देवी शिवाई (Shivai) के नाम पर रखा गया था, उनकी माता ने शिवाई देवी से उनके जन्म की प्रार्थना की थी. शिवाजी के पिता शाहजी भोंसले बीजापुर साम्राज्य के प्रमुख थे. शिवाजी महाराज मराठा राज्य के निर्माता थे और उन्होंने मयाल, कोंकण और देश क्षेत्रों के मराठा प्रमुखों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. छत्रपति शिवाजी महाराज न केवल महाराष्ट्र के लोगों के लिए बल्कि शेष भारत के लिए भी एक नायक हैं क्योंकि उनकी सैन्य कौशल और युद्ध रणनीति भारतीय इतिहास में बहुत महत्व की मानी जाती है. इस दिन अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन होता है. इस दिन ग्रीटिंग्स और विशेज भेजकर शिवाजी जयंती की बधाई दी जाती है. आप भी अगर इस दिन शिव जयन्ती की बधाई देना चाहते हैं है तो नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Shiv Jayanti 2020 Wishes: इन प्रेरणादायी हिंदी कोट्स, Hike Stickers, Facebook Greetings, GIF Images और WhatsApp Status के जरिए अपनों को दें शिव जयंती की शुभकामनाएं

1. किसी भी लक्ष्य को,

पाने के लिए नियोजन,

महत्वपूर्ण होता है,

केवल नियोजन से ही,

आप लक्ष्य पा सकते हैं.

शिवाजी जयंती की बधाई

शिवाजी जयंती की बधाई , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

2. जो व्यक्ति “स्वराज्य और परिवार”

के बीच स्वराज्य को चुनता है,

वही एक सच्चा नागरिक होता है

शिवाजी जयंती की बधाई

शिवाजी जयंती की बधाई , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

3. जो मनुष्य समय के कुचक्र मे भी पूरी शिद्दत से,

अपने कार्यो मे लगा रहता है.

उसके लिए समय खुद बदल जाता है.

शिवाजी जयंती की बधाई

शिवाजी जयंती की बधाई , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

4. महान देश भक्त और वीर योद्धा

शिवाजी महाराज जी को जन्मदिन पर

शत शत नमन

शिवाजी जयंती की बधाई , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

5. शौर्यवान योद्धा वीरों के वीर

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर

कोटि कोटि नमन

शिवाजी जयंती की बधाई , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

शिवाजी जयंती के अवसर पर कई जुलूस निकाले जाते हैं और लोग शिवाजी और उनके सहयोगियों की तरह तैयार होते हैं. शिवाजी जयंती महाराष्ट्र में सरकारी छुट्टी होती है. गोवा और कर्नाटक में भी शिवाजी जयंती मनाई जाती है. इस दिन प्रमुख सरकारी अधिकारियों द्वारा शिवाजी जयंती पर छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित जुलूस और नाटक किए जाते हैं.