Sharad Navratri 2023 Day 5: शारदीय नवरात्रि का पांचवां दिन आज, देवी मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ की गई विशेष आरती (Watch Videos)

शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन यानी अश्विन शुक्ल महा पंचमी के इस खास अवसर पर देशभर के देवी मंदिरों में मातारानी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है.

शारदीय नवरात्रि 2023 (Photo Credits: X)

Sharad Navratri 2023 Day 5: मां दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति और उपासना के पावन पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri)  का आज पांचवां दिन है, जो मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता (Maa Skandmata) को समर्पित है. आपको बता दें कि नवरात्रि (Navratri) के नौ दिनों में हर दिन नवदुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. आज अश्विन शुक्ल महा पंचमी के इस खास अवसर पर देशभर के देवी मंदिरों (Devi Temples) में मातारानी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक स्थित देवी मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ देवी मां की विशेष आरती की गई. यह भी पढ़ें: Maha Panchami 2023 Messages: महा पंचमी की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित विंध्याचल धाम में नवरात्रि के पांचवें दिन मातारानी की विशेष पूजा-अर्चना की गई.

विंध्याचल मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना

वहीं दिल्ली स्थित छतरपुर मंदिर में नवरात्रि के पांचवें दिन भजन-कीर्तन के साथ आरती की गई. इस अवसर पर भक्तों ने दर्शन कर मातारानी का आशीर्वाद लिया.

छतरपुर मंदिर में भजन-कीर्तन

उधर महाराष्ट्र के मुंबई में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. महा पंचमी के दिन मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में विशेष आरती की गई और मातारानी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली.

मुंबा देवी मंदिर में दर्शन को पहुंचे भक्त

राजधानी दिल्ली में स्थित झंडेवालान मंदिर में नवरात्रि के पांचवें दिन सुबह के समय मातारानी की विशेष आरती और पूजा-अर्चना की गई.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023, Day-5: आज होगी स्कंदमाता की पूजा! जानें कौन है स्कंदमाता तथा कब और कैसे करें इनकी पूजा?

झंडेवालान मंदिर में विशेष आरती

गौरतलब है कि इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 से हुई है, जिसका समापन 24 अक्टूबर 2023 को विजयादशमी यानी दशहरे के त्योहार के साथ होगा. इस पर्व से जुड़ी मान्यता के अनुसार, देवी दुर्गा ने नौ दिनों तक महिषासुर से युद्ध किया था और दसवें दिन उसका संहार कर उसके आतंक से सबको मुक्ति दिलाई थी, इसलिए इस पर्व को बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक माना जाता है.

Share Now

\