Shani Jayanti 2021 Messages: शनि जयंती की हार्दिक बधाई, अपनों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Status, Quotes, Facebook Greetings और GIF Images

शनि जयंती का दिन शनिदेव की कृपा प्राप्त करने और कुंडली में शनिदोष को शांत करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन विधि-विधान से शनिदेव की पूजा-अर्चना करने के अलावा लोग एक-दूसरे के साथ शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. आप भी इन भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स और जीआईएफ इमेजेस को अपनों संग शेयर करके शनि जयंती की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

शनि जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

Shani Jayanti 2021 Messages in Hindi: भगवान सूर्य देव (Bhagwan Surya Dev) और माता छाया (Mata Chhaya) के पुत्र शनिदेव (Shani Dev) को नौ ग्रहों में दंडाधिकारी और कलियुग का न्यायाधीश भी कहा जाता है. शनिदेव इस संसार के सभी जीवों को उनके कर्मों के आधार पर फल प्रदान करते हैं, इसलिए उन्हें कर्मफलदाता भी कहा जाता है. कहा जाता है कि जो लोग अच्छे कर्म करते हैं, उनसे शनिदेव सदैव प्रसन्न रहते हैं और बुरे कर्म करने वालों से वो कुपित हो जाते हैं. आज (10 जून 2021) देशभर में शनि जयंती का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि पर शनिदेव का जन्म हुआ था, इसलिए हर साल इस तिथि पर शनि जयंती (Shani Jayanti) यानी शनैश्चर जयंती मनाई जाती है.

शनि जयंती का दिन शनिदेव की कृपा प्राप्त करने और कुंडली में शनिदोष को शांत करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन विधि-विधान से शनिदेव की पूजा-अर्चना करने के अलावा लोग एक-दूसरे के साथ शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. आप भी इन भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स और जीआईएफ इमेजेस को अपनों संग शेयर करके शनि जयंती की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

1- ऊँ शं शनैश्चाराय नमः

शनि जयंती की हार्दिक बधाई

शनि जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

2- ॐ नीलांजन समाभासं रवि पुत्रं यमाग्रजम।

छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम।।

शनि जयंती की हार्दिक बधाई

शनि जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

3- हे शनि देव तेरी जय जयकार,

नील वर्ण की छवि तुम्हारी,

ग्रह मंडल के तुम बलिहारी,

तेरी शरण में शरणागत सारा संसार.

शनि जयंती की हार्दिक बधाई

शनि जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Shani Jayanti 2021 Wishes: शनि जयंती पर ये भक्तिमय मैसेजेस WhatsApp Stickers, GIF Images के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं

4- रुद्र मंगल महा प्रताप, तेजमयी तू सूर्य पुत्र है,

तेज है तेरा अवतार, करते हैं हम तुम्हारे गुणगान.

शनि जयंती की हार्दिक बधाई

शनि जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

5- हे दाढ़ी-मूछों वाले, लंबी जटाएं पाले,

हे दीर्घ नेत्रवाले, शुष्कोदरा निराले,

भय आकृति तुम्हारी, सब पापियों को मारे,

स्वीकारो नमन हमारे, हे शनि भक्तों के रखवाले.

शनि जयंती की हार्दिक बधाई

शनि जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

मान्यता है कि जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में विराजमान हैं या फिर जिनकी शनि की महादशा, साढ़े साती चल रही है वो इस दिन शनिदेव की विधि-विधान से उपासना करके उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं और उनकी कृपा भी प्राप्त कर सकते हैं. शनि जयंती के अलावा आज वट सावित्री व्रत का पर्व भी मनाया जा रहा है. इसके अलावा आज साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. हिंदू धर्म में ज्येष्ठ अमावस्या तिथि का विशेष महत्व बताया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन दान-पुण्य करने से कई गुना अधिक पुण्य फलों की प्राप्ति होती है.

Share Now

\