Shaheed Diwas HD Images 2021: शहीद दिवस पर ये हिंदी Quotes, WhatsApp, Facebook Stickers के जरिए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दें श्रद्धांजलि
Shaheed Diwas 2021( Photo Credits: File Image)

शहीद दिवस (Shaheed Diwas ) हर साल 23 मार्च को उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च बलिदानों को याद करने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने ब्रिटिश शासन से भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन दिया. देश की आजादी में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की सूची बेशुमार है, लेकिन भारत की स्वतंत्रा में शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh), सुखदेव (Sukhdev Thapar), और राजगुरु (Shivaram Rajguru) के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को 23 मार्च, 1931 को ब्रिटिश सरकार ने लाहौर षडयंत्र मामले में फांसी पर लटका दिया था.

ब्रिटिश सरकार का मानना था कि इन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी देकर भारतीय डर जाएंगे और स्वतंत्रता की भावना को भूल जाएंगे. हालाँकि, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की फांसी ने स्वतंत्रता की भावना को इस तरह बढ़ा दिया कि हजारों देशभक्तों ने सिर पर कफन बांध लिया और अंग्रेजों के खिलाफ देशभक्तिपूर्ण युद्ध छेड़ दिया. 23 मार्च को पूरा देश इन अमर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है. हर साल विभिन्न नेता मारे गए स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं और उनके लिए अपना सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं. आप ही नीचे दिए गए देशभक्ति कोट्स भेजकर हमारे देश के शहीदों को नमन कर सकते हैं.

1. किसी-किसी किस्से में आता है

शहादत, नसीब वालो के हिस्से में आता है

शहीद दिवस 2021

Shaheed Diwas 2021 ( Photo Credits : File Image )

2. मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूं

जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूं

शहीद दिवस 2021

Shaheed Diwas 2021 ( Photo Credits : File Image )

3. कभी वतन के लिए सोच के देख लेना

कभी मां के चरण चूम के देख लेना

कितना मजा आता है मरने में यारो

कभी मुल्क के लिए मर के देख लेना

शहीद दिवस 2021

Shaheed Diwas 2021 ( Photo Credits : File Image )

4. आज तिरंगा फहराता है, अपनी पूरी शान से

हमें मिली आजादी, वीर शहीदों के बलिदान से

शहीद दिवस 2021

Shaheed Diwas 2021 ( Photo Credits : File Image )

5. शहीदों को याद करने का आया दिन

भर लेते है उनकी यादों से अपना मन

देश की खातिर अगर हम कुछ कर पाए

तो इनकी तरह धन्य होगा हमारा जीवन

शहीद दिवस 2021

Shaheed Diwas 2021 ( Photo Credits : File Image )

शहीद दिवस दो बार मनाया जाता हैं, लेकिन हर दिन अलग-अलग बलिदानों के कारण. 30 जनवरी को गांधीजी की नाथुराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसीलिए इस दिन को भी शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. हमारी ओर मातृभूमि के लिए शहीद हुए स्वंत्रता सेनानियों को शत शत नमन!