Rajab Mubarak 2022: रजब के पाक महीने में ये ग्रीटिंग्स HD Images और GIF के जरिए भेजकर दें मुबारकबाद
इस्लाम में शब-ए-मिराज (Shab E Meraj) की घटना को सबसे पाक, महत्वपूर्ण और चमत्कारी माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि इस्लामिक चंद्र कैलेंडर में रजब (Rajab) महीने की 27 वीं रात को पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) ने कुछ ही घंटों में मक्का से यरुशलम की चालीस दिन की यात्रा की थी, फिर सभी सात रियासतों की यात्रा शक्तिशाली अल्लाहतआला को देखने के लिए की थी....
Rajab Mubarak 2022: इस्लाम में रजब महिना काफी अहम माना जाता है. ये रमजान से 2 महीने पहले आता है. इस्लामी केलिन्डर के अनुसार ये 7वां महिना है. कई मुस्लिम समुदाय के लोग इस महीने से ही रोज़ा रखना शुरू करते है. ऐसा बताया जाता है कि रजब में रोजे रखने की बहुत फजीलत होती है.
इसी महीने में शब-ए-मेराज की मुक़द्दस रात भी आती है. मान्यता है कि इस रात अल्लाह के नबी पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाह अलैह व सल्लम की अल्लाह से मुलाकात हुई थी. अरबी भाषा में शब का मतलब रात होता है, इसलिए इस रात को मुहम्मद सल्लल्लाह अलैह व सल्लम की अल्लाह से मुलाकात की पाक रात भी कहा जाता है.
वैसे मुस्लिम समुदाय के लोग रजब की मुबारकबाद भी देते हैं. हम भी आपके लिए लाए है रजब मुबारक की शुभकामनाएं.
रजब मुबारक
रजब मुबारक
रजब मुबारक
रजब मुबारक
रजब मुबारक
रजब की रात के समय मस्जिदों में विशेष दुआ का आयोजन किया जाता है और मोहम्मद साहब की अल्लाहतआला से मुलाकात का जश्न मनाने के लिए मस्जिदों को खास तौर पर सजाया जाता है. इस दिन कई जगहों पर जुलूस और मेले का आयोजन किया जाता है. गौरतलब है कि मोहम्मद साहब की इस यात्रा के दो भाग हैं. इस यात्रा के पहले हिस्से को इसरा और दूसरे हिस्से को मेराज कहा जाता है.