National Best Friend Day (US) 2020 Wishes and Greetings: कोरोना वायरस महामारी के कारण हम अपनों से दूर हो गए हैं पर ऐसे में एक चीज हैं जिसके कारण यह दूरियां कुछ कम लगती हैं और वो है सोशल मीडिया. जी हां, सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म और इस इंटरनेट के कारण हम अपनों से दूर रह रहे लोगों के संपर्क में बने हुए हैं. अब इसी बीच आज नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे (National Best Friend Day) है जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका (US) में मनाया जाता है. अपने खास दोस्तों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए जो हर सुख और दुख हमारा साथ देते हैं हमसे प्यार करते हैं. इन दिनों दोस्ती कमी लोगों से हो पाती है और बात करें कुछ खास दोस्तों की तो वो एक या दो ही होते हैं.
इस साल भारत में 8 जून यानी सोमवार को राष्ट्रीय मित्र दिवस 2020 मनाया जा रहा है. लोग अपने खास BFF's को स्पेशल मैसेज भेजकर उनको खुश करते हैं. अगर आप भी अपने बेस्ट फ्रेंड्स को कुछ खास मेसेज देना चाहते हैं और इसके लिए इंटरनेट पर लगातार सर्च कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ खास शुभकामनाएं और मेसेज लाएं हैं. आप अपने दोस्तों को यह मैसेज व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट, हाइक, टेलीग्राम के माध्यम से भेज सकते हैं. आपको बता दें कि अपने बेस्ट फ्रेंड्स के लिए इस खास दिन पर आपसे दोस्ती करने की शुभकामनाएं पाना एक अद्भुत अनुभूति होती है.
देखें यह कुछ खास मैसेज :
सच्ची दोस्ती रातोंरात नहीं होती. इसे समझने के लिए कठिन समय और कई परिस्थियों से गुजरना होता है. मेरी सच्ची दोस्त बने रहने के लिए आपका धन्यवाद!
जिंदगी में ऐसे लोगों का मिलना कठिन होता है जो बिना किसी चाह के आपको अपना सब कुछ देते हैं. और मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता/मानती हूं क्योंकि मेरी लाइफ में भी ऐसा कोई है, और वो तुम हो!
दोस्त सबसे अच्छा तोहफा वो देता है जब आप उनके साथ होते हुए खुद को स्वतंत्रत पाते हैं. और आपकी मौजूदगी मेरे लिए वहीं एहसास है!
कोई भी किसी भी समय आपके दिमाग में हो सकता है, लेकिन केवल एक सच्चा साथी ही हर समय आपके दिल में रह सकता है. और उन्हें बेस्ट फ्रेंड कहते हैं. तुम मेरे लिए उनमें से एक हो!
यदि आप इस दिन अपने दोस्तों को इस नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे पर कुछ चौकानेवाले तरीके ढूंढ रहे हैं, तो उन्हें यह भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसे आप अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. यह नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे दोस्तों के लिए एक खास अवसर होता है साथ आने का. बता दें कि नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लोग इस दिन अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ कई योजनाएं बनाते हैं, जैसे कि वे घूमना, फिल्म देखने जाना, दोपहर का लंच करना या रात को डिनर इत्यादि.