Onam 2019 HD Images & Wallpapers: ओणम के खास अवसर पर Facebook, WhatsApp, Twitter के जरिए प्रियजनों को भेजें ये GIF Greetings, Picture Messages और दें शुभकामनाएं
हैप्पी ओणम 2019 (Photo Credits: File Image)

Happy Onam 2019 HD Images & Wallpapers: ओणम (Onam) केरल (Kerala) का सबसे लोकप्रिय त्योहार है, जिसे यहां के लोग परंपरागत तरीके से हर साल मनाते हैं. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, ओणम हर साल अगस्त-सितंबर महीने में मनाया जाता है, जबकि मलयाली पंचांग के अनुसार, कोलावर्षम (Kollavarsham) के पहले महीने छिंगम (Chingam) में ओणम उत्सव मनाया जाता है. इस साल केरलवासी 1 सितंबर से 13 सितंबर 2019 तक ओणम का त्योहार मना रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि दस दिवसीय ओणम उत्सव (Onam Festival) के दौरान थिरुओणम (Thiruvonam) के दिन तीन दिनों के लिए असुर राजा महाबली अपनी प्रजा से मिलने के लिए उनके बीच आते हैं और अपनी प्रजा का हालचाल जानते हैं, इसलिए उनका स्वागत बहुत धूमंधाम से किया जाता है.

केरल समेत देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले मलयाली लोग ओणम के त्योहार को हर साल बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. ओणम के दौरान केरल में चार दिनों की छुट्टी होती है जो थिरुओणम के एक दिन पहले से लागू होती है और थिरुओणम के दो दिन बाद छुट्टी खत्म होती है. ओणम उत्सव के दौरान लोग नए कपड़े पहनते हैं, घरों को फूलों की रंगोली से सजाते हैं, लजीज पकवान बनाए जाते हैं. इस दिन दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी जाती हैं. आप इस खास मौके पर ओणम के ये खूबसूरत फोटोज, वॉलपेपर्स, जीआईएफ, पिक्चर ग्रीटिंग्स को फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर के जरिए भेजकर खास अंदाज में बधाई दे सकते हैं.

1- ओणम की शुभकामनाएं. 

हैप्पी ओणम 2019 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Happy Onam 2019 Messages: दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें ये हिंदी Facebook Greetings, WhatsApp Stickers, Wallpapers, GIFs, Photo SMS और कहें हैप्पी ओणम

2- Happy Onam

हैप्पी ओणम 2019 (Photo Credits: File Image)

3- हैप्पी ओणम

हैप्पी ओणम 2019 (Photo Credits: File Image)
4- Wishing You Happy Onam
हैप्पी ओणम 2019 (Photo Credits: File Image)

5- ओणम की हार्दिक बधाई

हैप्पी ओणम 2019 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Onam 2019 Wishes And Messages: ओणम के शुभ अवसर पर प्रियजनों को भेजें ये शानदार WhatsApp Stickers, GIFs, Facebook Greetings, Photo SMS और दें शुभकामनाएं

6- Happy Onam 2019

हैप्पी ओणम 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि ओणम उत्सव के दौरान वल्लम काली (नाव दौड़), पुक्कलम (फूलों की रंगोली) थंबी थुल्लाल (महिला नृत्य), पुलिकली (बाघ नृत्य) ओनपोतन (परिधान) अथाचमायन (लोक गीत और नृत्य), ओनासद्या (पारंपरिक दावत) जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस त्योहार को हर कोई अपने परिवार, बच्चों, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर मनाता है.