Sawan Somvar 2021 Wishes: कल है सावन का पहला सोमवार, अपनों के साथ इन हिंदी Facebook Messages, WhatsApp Status के जरिए दें बधाई

आज सावन का पहला सोमवार है जो शिव भक्तों के लिए किसी बड़े उत्सव से कम नहीं है. देश के तमाम शिवालयों में ओम् नम: शिवाय और हर-हर महादेव के मंत्र गूंज रहे हैं. इस अति पावन अवसर पर आप अपनों को बधाई न दें ऐसा कैसे हो सकता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदी विशेज, फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं.

सावन सोमवार 2021 (Photo Credits: File Image)

Sawan Somvar 2021 Wishes in Hindi: सावन का महीना (Sawan Month) भगवान शिव (Lord Shiva) को अतिप्रिय है और सनातन धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व बताया जाता है. कल (26 जुलाई 2021) सावन महीने का पहला सोमवार है. सावन मास की शुरुआत होते ही भक्तों पर शिव भक्ति की खुमारी छाने लगती है और सावन सोमवार (Sawan Somvar) को देश के तमाम शिवालयों में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि सावन सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूरी निष्ठा और श्रद्धाभाव से पूजा करने पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके साथ ही भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. शिव के प्रसन्न होने मात्र से भक्तों के सारे कष्ट दूर होने लगते हैं.

कल सावन का पहला सोमवार है जो शिव भक्तों के लिए किसी बड़े उत्सव से कम नहीं है. देश के तमाम शिवालयों में ओम् नम: शिवाय और हर-हर महादेव के मंत्र गूंज रहे हैं. इस अति पावन अवसर पर आप अपनों को बधाई न दें ऐसा कैसे हो सकता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदी विशेज, फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं.

1- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |

उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्||

हैप्पी सावन सोमवार

सावन सोमवार 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Sawan Month 2021 Start Date: कब से शुरु हो रहा है श्रावण मास? जानें भगवान शिव के अतिप्रिय मास का महत्व और सावन सोमवार तिथियों की पूरी लिस्ट

2- है हाथ में डमरू उनके,

और काल नाग हैं साथ,

है जिसकी लीला अपरंपार,

वो हैं भोलेनाथ...

हैप्पी सावन सोमवार

सावन सोमवार 2021 (Photo Credits: File Image)

3- मन छोड़ व्यर्थ की चिंता,

तू शिव का नाम लिए जा,

शिव अपना काम करेंगे,

तू अपना काम किए जा...

हैप्पी सावन सोमवार

सावन सोमवार 2021 (Photo Credits: File Image)

4- आज है सावन सोमवार,

करिए भोले भंडारी का जाप,

उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप,

मिलता है भोलेबाबा का आशीर्वाद.

हैप्पी सावन सोमवार

सावन सोमवार 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Sawan 2021 Messages: सावन मास की इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes, GIF Images के जरिए दें शिवभक्तों को शुभकामनाएं

5- अकाल मृत्यु वो मरे,

जो काम करे चाण्डाल का,

काल उसका क्या बिगाड़े,

जो भक्त हो महाकाल का.

हैप्पी सावन सोमवार

सावन सोमवार 2021 (Photo Credits: File Image)

सावन सोमवार का व्रत रखने के कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. अविवाहित कन्याओं को इस व्रत के प्रभाव से उत्तम वर की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि सावन सोमवार के व्रत के प्रभाव से व्यक्ति के सारे पाप नष्ट होते हैं और पुण्यफलों की प्राप्ति होती है. इस व्रत को रखने से वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलकारा मिलता है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है.

Share Now

Tags

festivals and events Happy Sawan Happy Sawan 2021 Happy Shravan Happy Shravan 2021 Lord Shiva Sawan Sawan 2021 Sawan Greetings Sawan HD Images Sawan Hindi Messages Sawan Hindi Wishes Sawan maas Sawan Maas 2021 Sawan Somvar Sawan Somvar 2021 Sawan Somvar Hindi Messages Sawan Somvar Hindi Wishes Sawan Somvar Images Sawan Somvar Wallpapers Sawan Somwar Sawan Somwar 2021 Sawan Somwar Greetings Sawan Somwar Hindi Messages Sawan Somwar Hindi Wishes Sawan Somwar Images Sawan Somwar Wallpapers Shravan Shravan 2021 Shravan Mass Shravan Mass 2021 भगवान शिव श्रावण मास श्रावण मास 2021 सावन सावन 2021 सावन इमेजेस सावन की शुभकामनाएं सावन की हार्दिक बधाई सावन मास सावन मास 2021 सावन वॉलपेपर्स सावन शुभकामना संदेश सावन सोमवार सावन सोमवार 2021 सावन सोमवार इमेजेस सावन सोमवार ग्रीटिंग्स सावन सोमवार वॉलपेपर्स सावन सोमवार शुभकामना संदेश सावन सोमवार हिंदी मैसेजेस सावन सोमवार हिंदी विशेज सावन हिंदी मैसेजेस सावन हिंदी विशेज हैप्पी सावन हैप्पी सावन 2021 हैप्पी सावन मास हैप्पी सावन मास 2021

\