Sawan 2023 Messages: हैप्पी सावन! प्रियजनों संग शेयर करें ये भक्तिमय हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और Photo SMS
आषाढ़ पूर्णिमा के अगले दिन से सावन मास की शुरुआत हो जाती है. इस महीने शिवलिंग का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया जाता है, मान्यता है कि इससे भक्तों के सारे कष्ट दूर होते हैं और मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. सावन मास की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में इस शुभ अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस के जरिए प्रियजनों को हैप्पी सावन कह सकते हैं.
Happy Sawan 2023 Messages in Hindi: देवों के देव महादेव की भक्ति और उपासना का पावन महीना सावन (Sawan Maas) आज (4 जुलाई 2023) से शुरु हो गया है, जिसका समापन 31 अगस्त 2023 को होगा. इस साल का सावन (Sawan) बेहद खास है, क्योंकि अधिकमास होने के चलते इस बार सावन करीब दो महीने का है. आपको बता दें कि अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और इसका समापन 16 अगस्त को होगा. कहा जाता है कि सावन का महीना भगवान शिव (Bhagwan Shiv) को अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस महीने जो भक्तिभाव के साथ महादेव (Mahadev) की उपासना करता है, उसकी समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर अपने भक्तों के बीच निवास करते हैं और उनकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. यही वजह है कि भगवान शिव के तमाम भक्त साल भर बेसब्री से सावन के आने का इंतजार करते हैं.
आषाढ़ पूर्णिमा के अगले दिन से सावन मास की शुरुआत हो जाती है. इस महीने शिवलिंग का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया जाता है, मान्यता है कि इससे भक्तों के सारे कष्ट दूर होते हैं और मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. सावन मास की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में इस शुभ अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस के जरिए प्रियजनों को हैप्पी सावन कह सकते हैं.
1- नाम ऊंचा है सबसे महादेव का,
वंदना उनकी करते हैं सब देवता,
शिव की पूजा से वरदान पाते हैं सब,
शक्ति का दान पाते हैं सब.
हैप्पी सावन
2- हैसियत मेरी छोटी है,
पर मन मेरा शिवाला है,
कर्म तो मैं करता जाऊंगा,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.
ॐ नमः शिवाय।।
हैप्पी सावन
3- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्||
हैप्पी सावन
4- मन छोड़ व्यर्थ की चिंता,
तू शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे,
तू अपना काम किए जा.
ऊँ: नम: शिवाय!
हैप्पी सावन
5- हैसियत मेरी छोटी है,
पर मन मेरा शिवाला है,
करम तो मैं करता जाऊंगा,
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है.
ॐ नमः शिवाय!
हैप्पी सावन
सावन की शुरुआत होते ही हर कोई जैसे भगवान शिव की भक्ति के रंग में सराबोर हो जाता है. इस पूरे महीने देशभर के तमाम शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है. देशभर के शिवालयों में शिवलिंग की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, गंगाजल, जल, दूध, भस्म इत्यादि शिवलिंग पर अर्पित किए जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि सावन में भगवान शिव के साथ पूरे शिव परिवार की आराधना करने से शिव के साथ-साथ उनके पूरे परिवार की कृपा प्राप्त होती है और भक्तों धन-दौलत, मान-सम्मान, सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.