Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2021 Quotes: सरदार पटेल जयंती पर WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram के जरिए शेयर करें उनके ये 10 महान विचार

भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल स्वभाव से जितने शांत और नरम दिल के इंसान थे, उतने ही महान व प्रेरणादायी विचारों के वो धनी थे. सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती पर उनके महान विचारों को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए शेयर करके उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसके साथ ही उनके इन प्रेरणादायी विचारों से खुद भी प्रेरणा ले सकते हैं.

सरदार वल्लभभाई पटेल के महान विचार (Photo Credits: File Image)

Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2021 Quotes in Hindi: आजाद भारत के पहले गृह मंत्री और लौह पुरुष (Iron Man) कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) आज देशभर में मनाई जा रही है. 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात (Gujarat) के नाडियाद में जन्मे सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती को हर साल राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के तौर पर मनाया जाता है. सरदार पटेल अपने पिता झावेर भाई और मां लाडबा पटेल की चौथी संतान थे. एक गृह मंत्री होने के नाते देसी रियासतों को भारत में मिलाना उनकी पहली प्राथमिकता थी और उन्होंने इस काम को बड़ी ही सहजता से कर दिखाया. उन्होंने देश की करीब 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करवा कर भारतीय एकता का निर्माण किया था, जो उनकी महानतम देन थी.

भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल स्वभाव से जितने शांत और नरम दिल के इंसान थे, उतने ही महान व प्रेरणादायी विचारों के वो धनी थे. सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती पर उनके महान विचारों को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए शेयर करके उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसके साथ ही उनके इन प्रेरणादायी विचारों से खुद भी प्रेरणा ले सकते हैं.

1- इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है.

सरदार वल्लभभाई पटेल के महान विचार (Photo Credits: File Image)

2- शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है. विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम को करने के लिए आवश्यक हैं.

सरदार वल्लभभाई पटेल के महान विचार (Photo Credits: File Image)

3- आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आंखों को क्रोध से लाल होने दीजिए और अन्याय का सामना मजबूत हाथों से कीजिए.

सरदार वल्लभभाई पटेल के महान विचार (Photo Credits: File Image)

4- आपको अपना अपमान सहने की कला आनी चाहिए.

सरदार वल्लभभाई पटेल के महान विचार (Photo Credits: File Image)

5- अधिकार मनुष्य को तब तक अंधा बना कर रखता है जब तक मनुष्य उस अधिकार को प्राप्त करने के लिए मूल्य न चुका दे.

सरदार वल्लभभाई पटेल के महान विचार (Photo Credits: File Image)

6- मेरी एकमात्र इच्छा यह है कि भारत एक अच्छा आत्मनिर्भर देश हो और कोई भी भूखा न रहे, देश में भोजन के लिए कोई भी आंसू न बहाए.

सरदार वल्लभभाई पटेल के महान विचार (Photo Credits: File Image)

7- आम प्रयास से हम देश को एक नई महानता तक ले जा सकते हैं, जबकि एकता की कमी हमें नई आपदाओं में डाल देगी.

सरदार वल्लभभाई पटेल के महान विचार (Photo Credits: File Image)

8- आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए.

सरदार वल्लभभाई पटेल के महान विचार (Photo Credits: File Image)

9- कठिन समय में कायर बहाना ढूंढते हैं, जबकि बहादुर व्यक्ति इस स्थिति में रास्ता खोजते हैं.

सरदार वल्लभभाई पटेल के महान विचार (Photo Credits: File Image)

10- जब तक इंसान के अंदर का बच्चा जीवित है, तब तक अंधकारमयी निराशा की छाया उससे दूर रहती है.

सरदार वल्लभभाई पटेल के महान विचार (Photo Credits: File Image)

भारत सरकार ने साल 2014 में 31 अक्टूबर यानी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया, तब से हर साल इस दिन को हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस दिन राजधानी दिल्ली में मुख्य समारोह आयोजित किया जाता है. इस दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए और सरदार पटेल की याद में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया जाता है.

Share Now

Tags

festivals and events Happy National Unity Day Happy National Unity Day 2021 Inspirational Quotes of Sardar Vallabhbhai Patel iron man National Unity Day National Unity Day 2021 National Unity Day GIFs National Unity Day Greetings National Unity Day Images National Unity Day Messages National Unity Day Photos National Unity Day Quotes National Unity Day SMS National Unity Day Wallpapers National Unity Day Wishes Sardar Patel jayanti Sardar Patel jayanti 2021 SARDAR VALLABHBHAI PATEL BIRTH ANNIVERSARY Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary 2021 Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2021 Sardar Vallabhbhai Patel jayanti GIFs Sardar Vallabhbhai Patel jayanti Greetings Sardar Vallabhbhai Patel jayanti Images Sardar Vallabhbhai Patel jayanti Messages Sardar Vallabhbhai Patel jayanti Photos Sardar Vallabhbhai Patel jayanti Quotes Sardar Vallabhbhai Patel jayanti SMS Sardar Vallabhbhai Patel jayanti Wallpapers Sardar Vallabhbhai Patel jayanti Wishes Sardar Vallabhbhai Patel Quotes नेशनल यूनिटी डे नेशनल यूनिटी डे 2021 राष्ट्रीय एकता दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस 2021 राष्ट्रीय एकता दिवस इमेजेस राष्ट्रीय एकता दिवस एसएमएस राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं राष्ट्रीय एकता दिवस कोट्स राष्ट्रीय एकता दिवस ग्रीटिंग्स राष्ट्रीय एकता दिवस जीआईएफ राष्ट्रीय एकता दिवस मैसेज राष्ट्रीय एकता दिवस विशेज राष्ट्रीय एकता दिवस वॉलपेपर्स राष्ट्रीय एकता दिवस शुभकानमना संदेश लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सरदार पटेल सरदार पटेल के अनमोल विचार सरदार वल्लभ भाई पटेल सरदार वल्लभ भाई पटेल के अनमोल विचार सरदार वल्लभ भाई पटेल कोट्स सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती 2020

\