Saraswati Puja 2024 Wishes: सरस्वती पूजा की इन भक्तिमय हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
सरस्वती पूजा की पावन तिथि को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है, इसलिए विद्या आरंभ, शिक्षा या कला से जुड़ी चीजों को शुरु करने के लिए इसे सबसे शुभ दिन माना जाता है. इस दिन व्रत रखकर लोग विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा करते हैं. इसके साथ ही सरस्वती पूजा की आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Saraswati Puja 2024 Wishes in Hindi: मां सरस्वती (Maa Saraswati) को ज्ञान, बुद्धि, कला और संगीत की देवी माना जाता है, जिनके प्राकट्य दिवस को सरस्वती पूजा उत्सव के तौर पर मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को सरस्वती पूजा का त्योहार मनाया जाता है, जिसे श्री पंचमी (Shri Panchami) और बसंत पंचमी (Basant Panchami) के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था, इसलिए इस दिन भक्त पूरे विधि-विधान से माता सरस्वती की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि इससे भक्तों को कला, संगीत और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है. इस साल सरस्वती पूजा का पर्व 14 फरवरी 2024 को मनाया जा रहा है.
सरस्वती पूजा की पावन तिथि को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है, इसलिए विद्या आरंभ, शिक्षा या कला से जुड़ी चीजों को शुरु करने के लिए इसे सबसे शुभ दिन माना जाता है. इस दिन व्रत रखकर लोग विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा करते हैं. इसके साथ ही सरस्वती पूजा की आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- सहस शील हृदय में भर दें,
जीवन त्याग से भर दें,
संयम सत्य स्नेह का वर दें,
मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दें.
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं
2- किताब का साथ हो, पेन पर हाथ हो,
कॉपियां पास हो, पढ़ाई दिन-रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो.
मां सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा साथ हो.
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं
3- विद्या दायिनी, हंस वाहिनी,
मां भगवती तेरे चरणों में झुकाते शीष,
देवी कृपा कर, हे मैया दे अपना आशीष,
सदा रहे अनुकम्पा तेरी, रहे सदा प्रविश.
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं
4- तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता,
तुझमे ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया दे अपना आशीष...
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं
5- सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार,
मां सरस्वती विराजें आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं
आपको बता दें कि बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा की इस पावन तिथि से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है. इस अति पावन तिथि पर मां सरस्वती की पूजा करने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर पीले वस्त्र धारण करें, फिर एक चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद मां सरस्वती को पीले वस्त्र, पीला चंदन, हल्दी-केसर, पीले रंग के अक्षत, पीले पुष्प और पीले रंग की मिठाई अर्पित करके विधिपूर्वक उनका पूजन करें. पूजन के दौरान मां सरस्वती के मंत्रों का जप करें और आखिर में आरती उतारें.