Sankashti Chaturthi 2019 Wishes: प्रियजनों को दें मार्गशीर्ष संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं, इस शुभ अवसर पर भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, SMS, GIF Images और एचडी वॉलपेपर्स
मार्गशीष संकष्टी चतुर्थी के इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रिजयनों को शुभकामनाएं देना न भूलें. आप इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, विशेज, फोटो एसएमएस, कोट्स, शायरी, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर संकष्टी चतुर्थी की बधाई दे सकते हैं.
Sankashti Chaturthi 2019 Wishes In Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, 13 नवंबर 2019 से मार्गशीर्ष महीने (Margashirsha Month) की शुरुआत हो गई है. यह महीना माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) को अत्यंत प्रिय है. इस महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मार्गशीर्ष संकष्टी चतुर्थी (Margashirsha Sankashti Chaturthi) कहा जाता है. मार्गशीर्ष महीने में पड़ने वाली इस संकष्टी चतुर्थी को गणाधिप संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. संकष्टी चतुर्थी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. इस साल मार्गशीर्ष संकष्टी चतुर्थी की पावन तिथि 15 नवंबर को पड़ रही है. इस दिन देवताओं में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश (Lord Ganesh) का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन गणपति की पूजा करने से भक्तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.
मार्गशीर्ष संकष्टी चतुर्थी के इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रिजयनों को शुभकामनाएं देना न भूलें. आप इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, विशेज, फोटो एसएमएस, कोट्स, शायरी, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर संकष्टी चतुर्थी की बधाई दे सकते हैं.
1- गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है,
संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं! यह भी पढ़ें: Sankashti Chaturthi 2019: मार्गशीष मास के कृष्ण पक्ष की गणेश संकष्टी चतुर्थी का है विशेष महत्व, जानें शुभ मुहूर्त, व्रत कथा और पूजा विधि
2- मिश्री से मीठे हैं ईश्वर के बोल,
कोई कैसे लगाए उनका मोल,
हीरे से ज्यादा है ईश्वर अनमोल,
संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!
3- भगवान श्री गणेश की कृपा,
आप पर बनी रहे,
हर कार्य में सफलता मिले,
संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!
4- गणपति जी का सर पे हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
बाप्पा करें सब मंगल
संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं! यह भी पढ़ें: Sankashti Chaturthi 2019: कब है मार्गशीष संकष्टी चतुर्थी, भगवान गणेश की पूजा के दौरान रखें इन बातों का ख्याल, बनेंगे सभी बिगड़े हुए काम
5- करके जग का दूर अंधेरा
नई सुबह साथ लेकर आई खुशियां,
संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!
गौरतलब है कि बुद्धि के देवता गणेश जी की पूजा किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले की जाती है, क्योंकि उन्हें समस्त देवताओं में प्रथम पूजनीय माना जाता है. खासकर भगवान गणेश की पूजा का महत्व संकष्टी चतुर्थी के दिन और भी बढ़ जाता है. मान्यता है कि इस दिन श्रद्धापूर्वक, विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.