Samvatsari Images & Micchami Dukkadam HD Wallpapers: पर्युषण पर्व के आखिरी दिन संवत्सरी पर दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये प्यारे Wallpapers, GIF Greetings, WhatsApp Stickers और क्षमा संदेश

जैन संवत्सरी के इस खास अवसर पर आप संवत्सरी और मिच्छामी दुक्कड़म की एक-दूसरे को बधाई दे सकते हैं. पर्युषण पर्व के आखिरी दिन आप मिच्छामी दुक्कड़म वाले इमेजेस, क्षमा संदेश, एचडी वॉलपेपर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स के जरिए क्षमा याचना कर सकते हैं और जैन संवत्सरी की अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

मिच्छामी दुक्कड़म 2020 (Photo Credits: File Image)

Paryushan Parv 2020 Wishes & Micchami Dukkadam HD Wallpapers: श्री जैन श्वेतांबर श्रीसंघ द्वारा मनाए जा रहे पर्युषण महापर्व (Paryushan Parv) का आज आखिरी दिन है, जिसे जैन संवत्सरी (Jain Samvatsari) कहा जाता है. इस दिन जैन समाज (Jain Community) के लोग सालभर में जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए एक-दूसरे से क्षमायाचना करते हैं. संवत्सरी को क्षमा दिवस भी कहा जाता है, इसलिए इस दिन जैन समुदाय के लोग एक-दूसरे से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगते हैं, जिसे मिच्छामी दुक्कड़म (Micchami Dukkadam) कहा जाता है. पर्यूषण पर्व को जैन समुदाय का एक महान और पवित्र पर्व माना जाता है, जिसकी शुरुआत इस साल 15 अगस्त से हुई थी और आज इस पर्व का आखिरी दिन है.

जैन संवत्सरी के इस खास अवसर पर आप संवत्सरी और मिच्छामी दुक्कड़म की एक-दूसरे को बधाई दे सकते हैं. पर्यूषण पर्व के आखिरी दिन आप मिच्छामी दुक्कड़म वाले इमेजेस, क्षमा संदेश, एचडी वॉलपेपर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स के जरिए क्षमा याचना कर सकते हैं और जैन संवत्सरी की अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसके अलावा आप यहां क्लिक करके मिच्छामी दुक्कड़म के इमेजेस, विशेज और स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते हैं.

मिच्छामी दुक्कड़म 2020 (Photo Credits: File Image)
मिच्छामी दुक्कड़म 2020 (Photo Credits: File Image)
मिच्छामी दुक्कड़म 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Paryushan Parva 2020 Wishes & Micchami Dukkadam Images: जैन धर्म का एक महान पर्व है पर्यूषण, मिच्छामी दुक्कड़म वाले इन WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं

मिच्छामी दुक्कड़म 2020 (Photo Credits: File Image)
मिच्छामी दुक्कड़म 2020 (Photo Credits: File Image)

भाद्रपद महीने में पड़ने वाले इस पर्व को श्वेतांबर जैन (Shwetambar Jain) 8 दिन तक अठाइयों के नाम से मनाते हैं, जबकि दिगंबर जैन (Digambar Jain) 10 दिन तक दस लाक्षण के नाम से इस पर्व को मनाते हैं. इस पर्व के दौरान आत्मशुद्धि के लिए हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार व्रत, जप, तप, संयम और साधना करता है. इस पर्व के दौरान जैन धर्म के अनुयायी फल, सब्जी का त्याग करके उच्च प्रोटीन युक्त आहार लेते हैं. जैन धर्म की मान्यताओं के अनुसार यह अपने अनुयायियों को सादगीपूर्ण और अहिंसा वादी जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है.

Share Now

Tags

festivals and events Importance Of Samvatsari Jain Festival Paryushan jain festival samvatsari Jains Kshamavani Mahavir Janma Vachan Mahotsav Micchami Dukkadam Micchami Dukkadam 2020 Micchami Dukkadam Images Micchami Dukkadam Meaning Micchami Dukkadam Photos Michhami Dukkadam Paryushan Paryushan Parv Paryushan Parva Paryushan Parva 2020 Paryushan Parva Images Paryushana Paryushana 2020 Paryushana Mahaparva Paryushana messages Paryushana Parva Paryushana wishes Samvatsari Samvatsari 2019 Samvatsari 2020 Samvatsari 2020 Date Samvatsari meaning Samvatsari messages Samvatsari quotes Samvatsari significance जैन संवत्सरी जैन संवत्सरी 2020 पर्युषण पर्व पर्युषण पर्व 2020 मिच्छामी दुक्कड़म मिच्छामी दुक्कड़म 2020 मिच्छामी दुक्कड़म इमेजेस मिच्छामी दुक्कड़म कोट्स मिच्छामी दुक्कड़म ग्रीटिंग्स मिच्छामी दुक्कड़म फोटोज मिच्छामी दुक्कड़म मैसेजेस मिच्छामी दुक्कड़म विशेज मिच्छामी दुक्कड़म वॉलपेपर्स संवत्सरी संवत्सरी 2020 संवत्सरी इमेजेस संवत्सरी ग्रीटिंग्स संवत्सरी मैसेजेस संवत्सरी विशेज संवत्सरी वॉलपेपर्स

\