Rose Day 2025 Messages in Hindi: प्यार के महीने (Month of Love) यानी फरवरी की शुरुआत के साथ ही मौसम में प्यार का रंग घुल चुका है और फिजाओं में मोहब्बत की खूशबू फैलने लगी है. मंथ ऑफ लव यानी प्यार के इस महीने में हर किसी पर प्यार की खुमारी छा जाती है, क्योंकि इस महीने 7 फरवरी से 14 फरवरी तक, पूरे एक सप्ताह वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) मनाया जाता है. अगर आप किसी से प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो वैलेंटाइन वीक का हर एक दिन आपको पार्टनर के सामने अपनी फीलिंग्स को बयां करने का मौका देता है. अगर आपको अपना प्यार मिल चुका है, तब भी आप अपने रिश्ते में ताजगी और प्यार के मिठास को बढ़ाने के लिए इस वीक के हर एक दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं. आज यानी 7 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का पहला दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है, जिसे रोज डे (Rose Day) कहा जाता है.
गुलाब के सुंदर फूलों को प्यार के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है और रोज डे के दिन गुलाब के फूलों को देकर लोग अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. इस दिन आप उस शख्स को गुलाब दे सकते हैं, जिससे आप प्यार करते हैं. इसके साथ ही उनके साथ इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो विशेज को शेयर करके आप उनसे हैप्पी रोज डे कह सकते हैं.





बता दें कि हर रंग के गुलाब का अपना एक अलग मतलब होता है. पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है, सफेद गुलाब को शांति के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है, जबकि गुलाबी गुलाब किसी व्यक्ति को धन्यवाद देने के लिए दिया जाता है और लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है. इस रोज डे आप रंगों के महत्व को जानकर उसके हिसाब से गुलाब देकर अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं. दरअसल, गुलाब देकर अपनी भावनाओं का इजहार करने के लिए रोज डे को सबसे अच्छा दिन माना जाता है, इसलिए जो लोग अपने क्रश या किसी से दिल की बात कहना चाहते हैं वो इस दिन उपहार स्वरूप उन्हें गुलाब के फूल जरूर देते हैं.













QuickLY