Republic Day 2023 HD Images: गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई! शेयर करें ये प्यारे GIF Greetings, Wallpapers, WhatsApp Status और Photos
गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले परेड में थल सेना, वायु सेना और जल सेना के टुकड़ियों द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही विभिन्न राज्यों, विभागों और सैन्य बलों की झांकियां निकाली जाती है. इस अवसर पर राष्ट्रपति राजपथ पर तिरंगा फहराते हैं और सभी देशवासी तिरंगे को सलाम करते हैं. ऐसे में आप इन एचडी इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और वॉट्सऐप स्टेटस, फोटोज के जरिए बधाई दे सकते हैं.
Happy Republic Day 2023 HD Images: इस साल यानी 2023 में भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मना रहा है, जिसकी तैयारियां कई दिनों से की जा रही थी. वैसे तो भारत 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो गया था, लेकिन स्वतंत्रता के करीब तीन साल बाद 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था, इसलिए हर साल 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस (Republic Day) धूमधाम से मनाया जाता है. दरअसल, डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान की मसौदा समिति की अध्यक्षता की थी और 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने भारतीय संविधान (Indian Constitution) को अपनाया था. गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे पर दिल्ली के राजपथ से इंडिया गेट तक भव्य परेड का आयोजन किया जाता है.
गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले परेड में थल सेना, वायु सेना और जल सेना के टुकड़ियों द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही विभिन्न राज्यों, विभागों और सैन्य बलों की झांकियां निकाली जाती है. इस अवसर पर राष्ट्रपति राजपथ पर तिरंगा फहराते हैं और सभी देशवासी तिरंगे को सलाम करते हैं. ऐसे में आप इन एचडी इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और वॉट्सऐप स्टेटस, फोटोज के जरिए बधाई दे सकते हैं.
1- 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
2- गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई
3- गणतंत्र दिवस 2023
4- 74वां गणतंत्र दिवस
5- हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
गौरतलब है कि 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने तक 26 जनवरी को ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता था, लेकिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किए जाने के बाद से इस दिवस को गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा. देश में भारतीय संविधान के लागू होने के बाद पहले से चले आ रहे अंग्रेजों के कानून गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट (1935) को भारतीय संविधान के जरिए भारतीय शासन दस्तावेज के रूप में परिवर्तित कर दिया गया.