Republic Day 2020 Decoration Ideas: गणतंत्र दिवस पर स्कूल और कॉलेजों के लिए बेस्ट हैं तिरंगे वाले ये डेकोरेशन आइडियाज, देखें मनमोहक सजावट के आसान टिप्स
गणतंत्र दिवस का जश्न देश भर में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. स्कूल, कॉलेजों में छात्रों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. गणतंत्र दिवस के उत्सव को मनाने के लिए स्कूलों, कॉलेज और अन्य सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों की खास सजावट की जाती है. कुछ आसान टिप्स और वीडियो की मदद से आप स्कूल और कॉलेज की दीवार व बोर्ड को बेहद खूबसूरती से डेकोरेट कर सकते हैं.
Republic Day 2020 Decoration Ideas: पूरे देश में गणतंत्र दिवस (Republic Day) को धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. देश भर में गणतंत्र दिवस (Republic Day Celebration) को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और इस दिन सरकारी छुट्टी होती है. गणतंत्र दिवस पर तमाम हिंदुस्तानी तिरंगे (Tricolor) के रंग में रंगे हुए नजर आते हैं. बता दें कि पहला गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 में मनाया गया था और इस साल यानी 2020 में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. दरअसल, 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को स्वीकार किया था, जिसे 26 जनवरी 1950 के दिन पूरे दश में लागू किया गया था. इसी उपलक्ष में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. भारतीय संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी के दिन को इसलिए चुना गया, क्योंकि 26 जनवरी 1929 को अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का नारा दिया था.
गणतंत्र दिवस का जश्न देश भर में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. स्कूल, कॉलेजों में छात्रों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. गणतंत्र दिवस के उत्सव को मनाने के लिए स्कूलों, कॉलेज और अन्य सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों की खास सजावट की जाती (Republic Day 2020 Decoration Ideas for Schools And Colleges) है. कुछ आसान टिप्स और वीडियो की मदद से आप स्कूल और कॉलेज की दीवार व बोर्ड को बेहद खूबसूरती से डेकोरेट कर सकते हैं.
गणतंत्र दिवस 2020 बुलेटिन बोर्ड आइडिया-
गणतंत्र दिवस डिस्प्ले बोर्ड आइडिया-
तिरंगे वाला बेहतरीन डेकोरेशन आइडिया-
यह भी पढ़ें: Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए अपने बच्चों को ऐसे करें तैयार, देखें ये VIDEOS
गणतंत्र दिवस के लिए ईजी डेकोरेशन आइडिया-
रिपब्लिक डे सिंपल डेकोरेशन आइडिया-
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस पर आप केसरिया, सफेद, हरे और नीले रंग के अलावा रिबन, क्राफ्ट पेपर और कलर पेन का इस्तेमाल करके गणतंत्र दिवस पर इन वीडियोज की मदद से मनमोहक सजावट कर सकते हैं. स्कूल और कॉलेज में गणतंत्र दिवस के डेकोरेशन के लिए आप इन वीडियोज की मदद ले सकते हैं, इसके साथ ही इसमें आप अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकते हैं.