Ratha Saptami 2022 Wishes: रथ सप्तमी पर सूर्य देव को समर्पित ये हिंदी Quotes, WhatsApp Greetings, Messages, GIF Images भेजकर दें शुभकामनाएं
रथ सप्तमी के दिन व्रत रखकर सूर्य देव की उपासना करने से उत्तम आरोग्य और निसंतान दंपत्तियों को संतान प्राप्ति का वरदान मिलता है. इसके साथ ही समस्त पापों और रोगों से भी मुक्ति मिलती है. इस खास अवसर पर आप सूर्य देव को समर्पित इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं और इस पर्व की खुशियों को बांट सकते हैं.
Ratha Saptami 2022 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को रथ सप्तमी (Ratha Saptami) का त्योहार मनाया जाता है. इस साल सूर्य की उपासना के इस पावन पर्व को 7 फरवरी 2022 (सोमवार) को मनाया जा रहा है. रथ सप्तमी को माघ सप्तमी (Magh Saptami), माघ जयंती (Magh Jayanti), सूर्य जयंती (Surya Jayanti), अचला सप्तमी (Achala Saptami) और आरोग्य सप्तमी (Aarogya Saptami) जैसे नामों से भी जाना जाता है. इस दिन सूर्य देव की उपासना करने से जीवन में सुख-शांति, समृद्धि आती है और इसके साथ ही उत्तम आरोग्य का वरदान मिलता है. कहा जाता है कि रथ सप्तमी के दिन सूर्य चालीसा का पाठ (Surya Chalisa Path) करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव का प्रादुर्भाव हुआ था. सूर्य देव एक ऐसे देवता हैं जो साक्षात अपने भक्तों को दर्शन देते हैं.
रथ सप्तमी के दिन व्रत रखकर सूर्य देव की उपासना करने से उत्तम आरोग्य और निसंतान दंपत्तियों को संतान प्राप्ति का वरदान मिलता है. इसके साथ ही समस्त पापों और रोगों से भी मुक्ति मिलती है. इस खास अवसर पर आप सूर्य देव को समर्पित इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं और इस पर्व की खुशियों को बांट सकते हैं.
1- पालनहार हैं जो विश्व के,
साथ घोड़ों की करते हैं जो सवारी,
न कभी झुके न ही कभी रुके,
ऐसे सूर्य देव आपको सुख-समृद्धि दें.
रथ सप्तमी की शुभकामनाएं
2- सद्विचार, सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को प्रसन्न करने की शक्ति.
रथ सप्तमी की शुभकामनाएं
3- खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत-खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान.
रथ सप्तमी की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Surya Saptami 2022: कब है सूर्य सप्तमी? जानें इस दिन का महात्म्य, पूजा-विधि, मुहूर्त, मंत्र एवं पौराणिक कथा!
4- मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको रथ सप्तमी का त्योहार.
रथ सप्तमी की शुभकामनाएं
5- रथ सप्तमी का पर्व आए बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
रथ सप्तमी की शुभकामनाएं
मान्यता है कि इसी दिन सूर्य देव के सातों घोड़े उनके रथ को वहन करना शुरू करते हैं, इसलिए इसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. इस दिन यानी रथ सप्तमी के पावन अवसर पर सूर्योदय से पहले उठकर किसी पवित्र नदी में स्नान करके, सूर्य देव को अर्घ्य देने और दीपदान करने का विधान है. सूर्य देव को अर्घ्य देते समय जल में लाल रोली, लाल फूल और गुड का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा करने से भक्तों को सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनकी समस्या मनोकामनाएं पूरी होती हैं.