Ramzan Eid Mubarak 2024 Wishes: रमजान ईद की इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए प्रियजनों को दें मुबारकबाद

ईद-उल-फितर माह-ए-रमजान के पूरे महीने सुबह से शाम तक रखे जाने वाले रोजे की समाप्ति और शव्वाल महीने की शुरुआत का प्रतीक है. इस पर्व को दुनिया भर के मुसलमान बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने प्रियजनों को रमजान ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.

ईद-उल-फितर मुबारक 2024 (Photo Credits: File Image)

Eid al-Fitr Mubarak 2024 Wishes in Hindi: रमजान के मुकद्दस महीने में पूरे 29 या 30 दिन के रोजे के बाद जब शव्वाल (Shawwal) का चांद आसमान में नजर आता है तो दुनिया भर के मुसलमानों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है. ईद के चांद का दीदार होते ही हर मुसलमान रमजान ईद (Ramzan Eid) के जश्न में सराबोर हो जाता है, जिसे ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr), ईद-अल-फितर (Eid-al-Fitr) और मीठी ईद (Meethi Eid) के नाम से भी जाना जाता है. इस साल चांद के दीदार के बाद 11 अप्रैल 2024 को ईद मनाई जा रही है. दरअसल, हिजरी कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन लोग सुबह जल्दी उठकर नमाज अदा करते हैं और अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं. इसके बाद एक-दूसरे को गले लगाकर लोग ईद मुबारक (Eid Mubarak) कहते हैं.

इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, ईद-उल-फितर माह-ए-रमजान के पूरे महीने सुबह से शाम तक रखे जाने वाले रोजे की समाप्ति और शव्वाल महीने की शुरुआत का प्रतीक है. इस पर्व को दुनिया भर के मुसलमान बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने प्रियजनों को रमजान ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.

1- हर मंजिल आपके पास आ जाए,

हर दुख-दर्द आपसे दूर हो जाए,

इस ईद पर हम करते हैं ये दुआ कि,

आप पर खुशियों की बौछार हो जाए.

ईद-उल-फितर मुबारक

ईद-उल-फितर मुबारक 2024 (Photo Credits: File Image)

2- ईद का त्योहार आया है,

खुशियां अपने संग लाया है,

खुदा ने दुनिया को महकाया है,

देखो फिर से ईद का त्योहार आया है.

ईद-उल-फितर मुबारक

ईद-उल-फितर मुबारक 2024 (Photo Credits: File Image)

3- दीपक में अगर नूर ना होता,

तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता,

मैं आपको ईद मुबारक कहने जरूर आता,

अगर आपका घर इतना दूर ना होता.

ईद-उल-फितर मुबारक

ईद-उल-फितर मुबारक 2024 (Photo Credits: File Image)

4- तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,

हो आपका मुकद्दर इतना रोशन,

कि आमीन कहने से पहले ही,

आपकी हर दुआ कुबूल हो जाए.

ईद-उल-फितर मुबारक

ईद-उल-फितर मुबारक 2024 (Photo Credits: File Image)

5- चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा,

खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा,

हर शिकायत हो दूर तुम्हारी,

ईद पर बस यही है दुआ हमारी.

ईद-उल-फितर मुबारक

ईद-उल-फितर मुबारक 2024 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि माह-ए-रमजान में पूरे एक महीने तक रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है, इसलिए इसे रोजा खोलने का पर्व भी माना जाता है. इस पर्व को मनाने के लिए लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं, महिलाएं सजने-संवरने के साथ-साथ अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं. इस दिन गरीबों को जकात और बच्चों को ईदी दी जाती है. ईद के त्योहार में मिठास घोलने के लिए घर में सेवइयों के साथ-साथ ईद के कई पारंपरिक व लजीज पकवान बनाए जाते हैं.

Share Now

Tags

Eid Eid 2024 Eid al-Fitr Eid al-Fitr 2024 Eid al-Fitr Mubarak Eid al-Fitr Mubarak Hindi Messages Eid al-Fitr Mubarak Hindi Wishes Eid al-Fitr Mubarak Quotes Eid al-Fitr Mubarak Shayaris Eid Mubarak Eid Mubarak 2024 Eid Mubarak Hindi Messages Eid Mubarak Hindi Wishes Eid Mubarak Quotes Eid Mubarak Shayari in Hindi Eid Mubarak Wishes in Hindi Eid Ul Fitr Mubarak Eid Ul Fitr Mubarak 2024 Eid ul-Fitr Mubarak Hindi Messages Eid ul-Fitr Mubarak Hindi Wishes Eid-ul-Fitr 2024 festivals and events Happy Eid Happy Eid 2024 Khair Mubarak Ramadan Eid Ramadan Eid 2024 Ramzan Eid Ramzan Eid 2024 Ramzan Eid Mubarak TAQABBAL ALLAHU MINNA WA MINKUM تَقَبَّلَ اللهُ مِنَّا وَمِنكُم خير مبارك ईद ईद 2024 ईद अल-फितर ईद अल-फितर 2024 ईद मुबारक ईद मुबारक 2024 ईद मुबारक हिंदी मैसेजेस ईद मुबारक हिंदी विशेज ईद-अल-फितर मुबारक कोट्स ईद-अल-फितर मुबारक ग्रीटिंग्स ईद-अल-फितर मुबारक शायरी ईद-अल-फितर मुबारक हिंदी मैसेजेस ईद-अल-फितर मुबारक हिंदी विशेज ईद-उल-फितर ईद-उल-फितर 2024 ईद-उल-फितर मुबारक ईद-उल-फितर मुबारक हिंदी मैसेजेस ईद-उल-फितर मुबारक हिंदी विशेज मीठी ईद मीठी ईद 2024 रमजान ईद रमजान ईद 2024

\