रमजान मुबारक 2018: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp या SMS पर भेजें रमजान मुबारक के ये Messages
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक नवां महीना रमजान का होता है. इस साल रमजान की शुरुआत 17 मई से हो रही है.
रमजान का पवित्र महिना शुरू हो रहा है. इस मुक़द्दस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते है और अल्लाह की इबादत करते है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक नवां महीना रमजान का होता है. इस साल रमजान की शुरुआत 17 मई से हो रही है. बता दें कि इस्लाम में रोजा रखना फर्ज है. हालांकि, बीमार, यात्रा करने, गर्भावस्था में होने, मासिक धर्म से पीड़ित होने एवं बुजुर्गों को रोजा न रखने की छूट होती है. रोजे के दौरान रोजेदार पूरे दिन बिना कुछ खाए-पिए रहते हैं. सुबह सूर्योदय के पहले सहरी की जाती है और शाम ढलने पर इफ्तार.
इस महीने में पवित्र कुरान को भी खूब पढ़ा जाता है. रात की नमाज (ईशा) के बाद एक खास किस्म की नमाज अदा की जाती है जिसे तरावीह कहा जाता है. ये महीना मुसलमानों के लिए सबसे खास होता है. इस महीने में मुसलमान समुदाय के लोग अपने दोस्तों या फिर परिवारवालों को रमज़ान की बधाई भी देते है. आप भी इन मैसेज के जरिए अपने परिजनों और दोस्तों को रमजान की मुबारकबाद दे सकते है.
1-आसमान पर नया चांद है आया,
सारा आलम ख़ुशी से जगमगाया,
हो रही है नमाज की तैयारी,
सज रही है दुआओं की सवारी,
पूरे हों आपके सब अरमान,
मुबारक हो आपको प्यारा रमजान!
2-तुम इबादत के लम्हों में मेरा एक काम करना,
हर सहरी से पहले, हर नमाज़ के बाद,
हर इफ़्तार से पहले, हर रोज़े के बाद,
सिर्फ अपनी दुआ के कुछ अलफ़ाज़ मेरे नाम करना
रमजान मुबारक
3-वक़्त तू परिंदे की तरह है बीत जाएगा,
गया वक़्त फिर नहीं कभी आएगा
कर लो दिल से दुआ इस पाक महीने में
रमजान तो मेहमान है चला जाएगा!
रमजान मुबारक
4-गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको रमजान का महीना,
हमनें ये पैग़ाम सिर्फ आपको भेजा है
रमजान मुबारक
5-जिन लोगों तक नहीं पहुंच सकती मेरी बाहें;
उनके लिए मन से हमेशा निकलती है दुआएं;
बख्शे खुदा सब के गुनाह, बस यही करता हूं दुआएं
रमजान मुबारक
6-चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी
यही अल्लाह से है दुआ हमारी
रमजान मुबारक
7-आसमान पर नया चांद है आया;
सारा आलम ख़ुशी से जगमगाया;
हो रही है नमाज की तैयारी;
सज रही है दुआओं की सवारी;
पूरे हों आपके सब अरमान;
मुबारक हो आपको प्यारा रमजान!
8-रहमत का उजाला छाया,
अल्लाह ने ये फरमाया,
उठो ए मोमिनों,
माहे रमजान आया
9-रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारें मुबारक.
और आप को हमारी तरफ से
रमजान मुबारक
रमज़ान का महीना कभी 29 दिन का तो कभी 30 दिन का होता है. रमज़ान के महीने को और तीन हिस्सों में बांटा जाता है. इसके हर हिस्से में दस-दस दिन आते हैं. इसके हर हिस्से को 'अशरा' कहा जाता है.