यूएई में चांद दिख गया है. इसलिए, शाबान महीना खत्म हो गया है और यूएई में रमजान 2025 शुरू हो गया है. यूएई में मुसलमान कल यानी 1 मार्च को अपना पहला रमजान रोजा रखेंगे.
Ramadan Moon Sighting 2025 in KSA and UAE: यूएई में दिखा रमजान का चांद, 1 मार्च से शुरू होंगे रोजे
इस्लामी कैलेंडर चंद्र चक्र (लूनर साइकल) पर आधारित होता है, जिससे रमजान के शुरू होने की तारीख हर साल बदलती रहती है. यदि 28 फरवरी को चांद दिख जाता है, तो रमजान 1 मार्च 2025 से शुरू होगा.
Ramadan Moon Sighting 2025 in KSA and UAE: इस्लामी कैलेंडर चंद्र चक्र (लूनर साइकल) पर आधारित होता है, जिससे रमजान के शुरू होने की तारीख हर साल बदलती रहती है. यदि 28 फरवरी को चांद दिख जाता है, तो रमजान 1 मार्च 2025 से शुरू होगा. अगर 28 फरवरी को चांद नहीं दिखता, तो शाबान 30 दिन का पूरा होगा, और रमजान 2 मार्च से शुरू होगा.
सऊदी अरब की सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकों से 28 फरवरी की शाम को चांद देखने की अपील की है. सऊदी अरब में चांद दिखने की पुष्टि होने पर यह फैसला दुनिया भर के कई इस्लामिक समुदायों को प्रभावित करता है.
यूएई में चांद देखने की प्रक्रिया
यूएई की आधिकारिक चांद देखने वाली समिति भी 28 फरवरी की रात चांद देखने की कोशिश करेगी. अबू धाबी के अंतरराष्ट्रीय खगोलीय केंद्र (International Astronomical Centre) के अनुसार, चंद्रमा पश्चिम एशिया, अफ्रीका और दक्षिणी यूरोप में टेलीस्कोप से देखा जा सकेगा.
आमतौर पर, दुनिया के अलग-अलग देशों में चांद देखने की तारीखों में अंतर होता है. लेकिन 2025 में पहली बार ऐसा हो सकता है कि अधिकांश इस्लामिक देश एक ही दिन (28 फरवरी) को चांद देखने की प्रक्रिया पूरी करेंगे.