Ramadan Moon Sighting 2020 Live Updates: यहां पढ़ें अमेरिका, कनाडा, यूरोप और यूके में रमजान के चांद से जुड़ी सभी अपडेट्स

रमजान के पवित्र महीने का आगाज बस कुछ समय में होने वाला है. आज चांद के दीदार के साथ ही रमजान का पाक महिना शुरू हो जाएगा. यदि आज अर्धचंद्र दिखा तो पहला रोजा या उपवास कल से मनाया जाएगा. जबकि चंद्रमा के नहीं दिखने की स्थिति में रमजान 2020 का इंतजार बढ़ जाएगा.

22 Apr, 21:02 (IST)

सऊदी अरब साम्राज्य द्वारा अंतिम आह्वान किए जाने के तुरंत बाद हिलाल क्रिसेंट पर घोषणा की उम्मीद है.


Ramadan 2020: रमजान के पवित्र महीने का आगाज बस कुछ समय में होने वाला है. आज चांद के दीदार के साथ ही रमजान का पाक महिना शुरू हो जाएगा. यदि आज अर्धचंद्र दिखा तो पहला रोजा या उपवास कल से मनाया जाएगा. जबकि चंद्रमा के नहीं दिखने की स्थिति में रमजान 2020 का इंतजार बढ़ जाएगा. रोजे के दौरान खाने-पिने में इन चीजों का रखें खास ध्यान

रमजान में मुस्लिम समाज के लोग 30 दिन तक रोजा रखते हैं. खाड़ी देशों में इस मुक़द्दस महीने की शुरुआत सबसे पहले होती है. इसके बाद ही भारत में पहला रोजा रखा जाता है. संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, यूरोप और यूनाइटेड किंगड (UK) में चांद के दिखने संबंधित लाइव समाचार और अपडेट के लिए लेटेस्टली से जुड़े रहे.

बता दें कि पवित्र रमजान महीने की शुरुआत चांद दिखाई देने पर होती है. इसके तहत मस्जिदों में तरावीह शुरू होती है और फिर मुस्लिम समाज रोजे रखना शुरू कर देता है. रोजे के दौरान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीच कुछ भी खाने-पीने की मनाही होती है. रोजे के दौरान सुबह सूर्योदय से पहले उठकर रोजेदार पौष्टिक चीजें खातें है, जिसे सहरी कहते हैं और फिर करीब 16 घंटे तक बिना कुछ खाए-पिए सूर्यास्त के बाद इफ्तारी करके रोजा खोलते हैं. रमजान के पुरे महीने रोजे रखने के बाद 1 शवाल को ईद-उल-फित्र मनाई जाती है.

Share Now

\