Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षा बंधन के इन प्यार भरे हिंदी WhatsApp Status, Facebook Messages, GIF Greetings, Quotes को भेजकर दें शुभकामनाएं

रक्षा बंधन का त्योहार हमेशा भद्रा रहित काल में मनाना शुभ होता है, इसलिए भद्रा की समाप्ति के बाद ही शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधनी चाहिए. रक्षा बंधन पर राखी बांधने के अलावा भाई-बहन एक-दूसरे को शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई भी देते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी इन प्यार भरे हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

Raksha Bandhan 2024 Wishes in Hindi: भाई-बहन के स्नेह के अनोखे पर्व रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का हर बहन को साल भर बेसब्री से इंतजार रहता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल सावन मास (Sawam Maas) की पूर्णिमा (Purnima) के दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 19 अगस्त 2024 को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें (Sisters) अपने भाई (Brother) की रक्षा के लिए उसकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं, फिर माथे पर तिलक लगाकर और आरती उतारकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. बदले में भाई भी अपनी बहन को उपहार देने के साथ ही जीवन भर उसकी रक्षा करने का वचन देता है. भाई को राखी बांधने की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है.

मुहूर्त शास्त्र के अनुसार, रक्षा बंधन का त्योहार हमेशा भद्रा रहित काल में मनाना शुभ होता है, इसलिए भद्रा की समाप्ति के बाद ही शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधनी चाहिए. रक्षा बंधन पर राखी बांधने के अलावा भाई-बहन एक-दूसरे को शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई भी देते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी इन प्यार भरे हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है...
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

2- मन को छू जाती है तेरी हर बात,
आंखों से पढ़ लेती हो मेरे जज्बात,
राखी बांध हर लेती हो सब दुख,
जीवन में इससे बड़ा नहीं कोई सुख.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

3- बहनों को भाइयों का साथ मुबारक,
भाइयों को बहनों का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
सबको राखी का ये त्योहार मुबारक.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

4- रेशम की डोरी फूलों का हार,
सावन में आया राखी का त्योहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

5- चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्योहार.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

इस बार रक्षा बंधन के त्योहार पर भद्रा का साया लगने वाला है, इसलिए इस दौरान भाई की कलाई पर राखी बांधने से बचना चाहिए. कहा जाता है कि शूर्पनखा ने अपने भाई रावन को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी और रावण का पूरा साम्राज्य उजड़ गया था. इस साल 18 अगस्त 2024 को रात 2 बजकर 21 मिनट से भद्रा शुरु हो जाएगी, जिसका समापन 19 अगस्त 2024 को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर होगा. इसके बाद ही रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त शुरु होगा और शुभ मुहूर्त में ही बहनों को अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधनी चाहिए.

Share Now

\