Raksha Bandhan 2022 Wishes: रक्षा बंधन की इन प्यार भरे हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
रक्षा बंधन के दिन बहनें सज-संवरकर तैयार होती हैं, फिर अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी कलाई पर राखी बांधती हैं और उसका मुंह मिठा कराकर उसकी आरती उतारती हैं. इस दिन भाई-बहन एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं. ऐसे में आप भी इन प्यार भरे हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने भाई-बहन को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Raksha Bandhan 2022 Wishes In Hindi: भाई-बहन (Brother-Sister) के अटूट बंधन और प्यार का प्रतीक है रक्षा बंधन (Raksha Bandhan). यह साल का एक ऐसा दिन है जब बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. इस साल रक्षा बंधन का यह पावन त्योहार 11 अगस्त 2022 को मनाया जा रहा है. भाई-बहन के पावन रिश्ते को समर्पित रक्षा बंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल रक्षा बंधन पर कई अबूझ मुहूर्त मिल रहे हैं. इस दिन सुबह 11 बजकर 37 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा, फिर दोपहर 02.14 बजे से 03.07 बजे तक विजय मुहूर्त रहेगा. इस दौरान भाई की कलाई पर राखी बांधना शुभ रहेगा.
रक्षा बंधन के दिन बहनें सज-संवरकर तैयार होती हैं, फिर अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी कलाई पर राखी बांधती हैं और उसका मुंह मिठा कराकर उसकी आरती उतारती हैं. इस दिन भाई-बहन एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं. ऐसे में आप भी इन प्यार भरे हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने भाई-बहन को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्योहार.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
2- बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
3- बहनों को भाइयों का साथ मुबारक,
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
सबको राखी का ये त्योहार मुबारक.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
4- रेशम की डोरी फूलों का हार,
सावन में आया राखी का त्योहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार.
रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं
5- मन को छू जाती है तेरी हर बात,
आंखों से पढ़ लेती हो मेरे जज्बात,
राखी बांध हर लेती हो सब दुख,
जीवन में इससे बड़ा नहीं कोई सुख.
रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं
बहरहाल, रक्षा बंधन के दिन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. इस दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. टीका करते समय भाई का सिर रूमाल से ढका होना चाहिए और माथे पर चावल लगाते समय ध्यान रखना चाहिए कि वो टूटे हुए न हों. कलाई पर राखी बांधते समय ध्यान रखना चाहिए कि धागे की गांठ तीन होनी चाहिए. दरअसल, पहली गांठ भाई की लंबी उम्र और सेहत के लिए बांधी जाती है, दूसरी गांठ भाई की सुख-समृद्धि और तीसरी गांठ रिश्ते की मजबूती के लिए बांधी जाती है.