देशभर में भाई बहन के प्यार के प्रतीक का त्योहार रक्षाबंधन 26 अगस्त को मनाया जाएगा. सभी बाजार राखियों से सजे हुए हैं. रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. पूर्णिमा तिथि का आरंभ 25 अगस्त शनिवार की शाम 3 बजकर 17 मिनट से हो रहा है और यह अगले दिन शाम 5 बजकर 26 मिनट तक रहेगी.
रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति और परंपराओं के अनुसार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस दिन बहन भाई के हाथ में राखी बांधती है और दीर्घ आयु के लिए प्रार्थना करती है. इस पावन मौके पर आप भी अपने प्रिय भाई-बहन को यह मैसेज भेज कर रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दें.
***
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.
***
***
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरे भैया है…
.
.
I_Love_You
हैप्पी रक्षा बंधन भाई
***
***
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता,
रक्षा बंधन की शुभ कामनायें
***
***
आज का दिन बहुत ख़ास है,
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है.
हैप्पी रक्षा बंधन बहना
***
***
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी.
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
***
***
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
***
***
याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार और
इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं
रक्षाबंधन का त्यौहार.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
***