Rabi ul Awwal 1442 Moon Sighting: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी भारत, पाकिस्तान, सऊदी अरब और UAE में कब है, यहां करें तारीख चेक

इस्लाम धर्म में पाक महीने में रबी उल अव्वल (Rabi ul Awwal) का महीने कल यानी रविवार को मगरिब के बाद शुरू होने जा रहा है. हालांकि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत कई देशों में शनिवार को चांद का दीदार नहीं हुआ. जिसके बाद अब 30 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid Milad un Nabi) मनाया जाने वाला हैं. वहीं वहीं सऊदी अरब जैसे कुछ देशों में एक 29 अक्टूबर को ही ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाया जायेगा.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: इस्लाम धर्म में पाक महीने में रबी उल अव्वल (Rabi ul Awwal) का महीने कल यानी रविवार को मगरिब के बाद शुरू होने जा रहा है. हालांकि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत कई देशों में शनिवार को चांद का दीदार नहीं हुआ. जिसके बाद अब 30 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid Milad un Nabi) मनाया जाने वाला हैं. वहीं वहीं सऊदी अरब जैसे कुछ देशों में एक 29 अक्टूबर को ही ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाया जायेगा.

सऊदी अरब, दुबई, श्रीलंका, जैसे खाड़ी देशों में एक दिन पहले ही त्योहार मनाया जाता है. जो इन देशों में आज मगरिब यानी सूरज डूबने  के बाद से ही रबी उल अव्वल (Rabi ul Awwal) का महीना शुरू हो गया हैं. जो 29 अक्टूबर को इन देशों में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाया जाएगा. यह भी पढ़े: Eid-e-Milad un Nabi Mubarak Wishes & Images: आज है ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, भेजें ये प्यारे WhatsApp Status, Messages, Facebook Greetings, SMS, GIF Images और दें अपनों को शुभकामनाएं

वहीं भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश में कल रविवार को मगरिब के बाद रबी उल अव्वल का महीना शुरू हो जाएगा. जिसके बाद से ही लोग इबादत में लग जाएंगे. इस महीने में पैगंबर मुहम्मद साहब की सीरत से लोगों को रु-ब-रु कराया जाता है. इस महीने लोग नेक काम करने के साथ ही इबादत करते हैं.  12 रबी उल अव्वल के दिन के ही दिन पैगंबर मोहम्मद हजरत को दुनिया में भेजा गया था.

 

Share Now

\