लव वीक शुरू हो गया है! यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो इसे छिपाना नहीं चाहिए! बल्कि शेयर करना चाहिए. क्योंकि इसे एक्सप्रेस करने का यही सही समय है. क्या पता आपका लव वन आपको हां कह दे. फरवरी महीने में पड़ने वाला वैलेंटाइन वीक लोगों का सबसे पंसदीदा सप्ताह है. दुनिया के हर कोने से जोड़े इस सप्ताह का बेसब्री से इंतजार करते हैं, ताकि वे खुद को प्यार के बुखार में पूरी तरह से झोंक सकें. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक दुनिया भर में रोज डे के साथ शुरू होने वाले वेलेंटाइन डे तक पहले सप्ताह भर जश्न मनाया जाता है. हालांकि, अधिकांश लोग वेलेंटाइन डे के बारे में जानते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इससे अंजान हैं. जो यह नहीं जानते हैं कि कौन सा डे किस दिन पड़ता है. वेलेंटाइन वीक में कुल 8 दिन शामिल होते हैं. वेलेंटाइंस सप्ताह के पहले दिन रोज डे, इसके बाद चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, प्रपोज डे, किस डे से शुरू होता है और 14 फरवरी वेलेंटाइंस डे के साथ समाप्त होता है.
वेलेंटाइन वीक के पांचवें दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी एक-दूसरे से वादा करते हैं कि वे जीवन के हर सुख दुःख में उनका साथ देंगे. इस दिन का लोग मौके की तरह इस्तेमाल करते हैं और अपने लव वन को प्रॉमिस करते हैं कि वो उनका साथ जिंदगी भर नहीं छोड़ेंगे. इस दिन लोग अपने प्रियजनों को प्रॉमिस डे मैसेजेस और ग्रीटिंग्स भेजते हैं. अगर आप भी अपने प्रियजन को प्रॉमिस डे विशेज भेजना चाहते हैं तो नीचे दिए गए ग्रीटिंग्स भेज सकते हैं. यह भी पढ़ें: Promise Day 2020 Messages: प्रॉमिस डे पर इन शानदार हिंदी Shayaris, Facebook Greetings, Wishes, GIF Images, WhatsApp Stickers, SMS और वॉलपेपर्स के जरिए अपने लव से करें खूबसूरत वादा
1- बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपने इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो.
प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं
2- वादा है तुझे दिल से जुदा होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जाएं पर तुझे रोने नहीं देंगे.
प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं
3- प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा,
इरादा है तेरे संग प्यार का,
दिल है बच्चा, प्यार है मेरा सच्चा,
चाहूंगा उम्र भर तुम्हें ये वादा है मेरा.
प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं
4- बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां-जहां जाएगी मैं वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा.
प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं
5- सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती,
ना करेंगे किसी से कोई वादा,
पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा,
कि करना पड़ा दोस्ती का वादा.
प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं
अंतिम दिन वेलेंटाइन डे मनाया जाता है. यह दिन सेंट वेलेंटाइन की याद में मनाया जाता है, जो कि तीसरी सदी के रोमन संत थे. यह खुशी का दिन है, प्यार और कमिटमेंट के साथ किसी को पाने की आनंदमयी उमंग का दिन है. इन 8 दिनों में एक-दूसरे के साथ हर पल को अविस्मरणीय बनाएं. हमारी ओर से आप सभी को प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं!