पारसी नवरोज की इन हिंदी Wishes, Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
भारत में पारसी नव वर्ष 15 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है, जो देश में रहने वाले पारसियों और ईरानियों के लिए एक मजेदार और रोमांचक दिन होता है. इस पर्व को नवरोज के नाम से भी जाना जाता है. जो ईरानी कैलेंडर के हिसाब से नए साल के पहले दिन का जश्न मनाता है. नवरोज और पतेती के नाम से मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है.