Parents' Day 2022 Wishes in Hindi: माता-पिता (Mother-Father) को इस धरती पर ईश्वर का दूसरा रूप माना जाता है, क्योंकि अभिभावक (Parents) ही अपने बच्चों की न सिर्फ अच्छी परवरिश करते हैं, बल्कि भविष्य की चुनौतियों के लिए भी उन्हें तैयार करते हैं. पैरेंट्स बच्चों के नंबर वन सपोर्ट सिस्टम होते हैं, जो अपने बच्चों की रक्षा करने और उनके सुनहरे भविष्य के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं. माता-पिता के प्यार और उनके आशीर्वाद को सेलिब्रेट करने के लिए पेरेंट्स डे मनाया जाता है. नेशनल पेरेंट्स डे (National Parents' Day) हर साल जुलाई महीने के चौथे हफ्ते में रविवार को मनाया जाता है. इस साल 24 जुलाई को नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जा रहा है. इसके इतिहास पर गौर करें तो सबसे पहले 8 मई 1973 को दक्षिण कोरिया में इस दिवस को मनाया गया था और फिर साल 1994 में आधिकारिक तौर पर इस दिवस को मनाने की शुरुआत अमेरिका में की गई.
वैसे तो पेरेंट्स डे दुनिया भर के कई देशों में अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है, लेकिन भारत और अमेरिका सहित अधिकतर देशों में जुलाई महीने के चौथे रविवार को पेरेंट्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपने माता-पिता को नेशनल पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- अपनों के दरमियां सियासत फिजूल है,
मकसद न हो कई तो बगावत फिजूल है,
रोजा, नमाज, सदका-ऐ-खैरात या हो हज,
मां-बाप खुश न हो तो सारी इबादत फिजूल है.
पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं
2- हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों-साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर न थकावट देखी,
न उसकी ममता में मिलावट देखी.
पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं
3- मां-बाप का हाथ पकड़ कर रखिए,
लोगों के पांव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं
4- भूलना नहीं पिता का प्यार,
ना कभी भूलना मां का दुलार,
जिसने हमको जीवन दिया,
सदा करना उनका सत्कार.
पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं
5- अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है जिंदगी क्योंकि,
खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है.
पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि वियतनाम में पेरेंट्स डे 7 जुलाई को, फिलीपींस में दिसंबर महीने के पहले सोमवार को और कुछ देशों में ये दिन जून में भी मनाया जाता है. दक्षिण कोरिया में 8 मई को पेरेंट्स डे मनाया जाता है और रूस व श्रीलंका में हर साल 1 जून को 'ग्लोबल पेरेंट्स डे' सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए बच्चे अपने पेरेंट्स को गिफ्ट और सरप्राइज देकर उन्हें स्पेशल फील कराते हैं.