Parents’ Day 2022 Messages: हैप्पी पेरेंट्स डे! इन WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images के जरिए अपने माता-पिता को दें बधाई
नेशनल पेरेंट्स डे 2022 (Photo Credits: File Image)

Parents’ Day 2022 Messages in Hindi: हर संतान के लिए उसके माता-पिता (Mother-Father) सबसे खास होते हैं और उनके प्रति सम्मान व प्यार जाहिर करने के लिए हर साल जुलाई महीने के चौथे रविवार को नेशनल पेरेंट्स डे यानी राष्ट्रीय माता-पिता दिवस (National Parents Day) मनाया जाता है. आज यानी 24 जुलाई 2022 को नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जा रहा है. माता-पिता (Mother-Father) को समर्पित इस दिवस को मनाने की शुरुआत पहली बार 8 मई 1973 को दक्षिण कोरिया से हुई थी. दक्षिण कोरिया में हर साल 8 मई को पेरेंट्स डे मनाया जाता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस दिवस को साल 1994 में मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई. आधिकारिक तौर पर इस दिवस को मनाने की शुरुआत किए जाने के बाद पहली बार जुलाई महीने के चौथे रविवार को पेरेंट्स डे मनाया गया, जिसके बाद से यह सिलसिला लगातार बरकरार है. भारत और अमेरिका में जुलाई के चौथे रविवार को पेरेंट्स डे मनाया जाता है.

माता-पिता के प्रति प्यार, आदर, सम्मान और उनका आभार जाहिर करने के लिए नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जाता है. इस दिन बच्चे अपने माता-पिता को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें उपहार देते हैं और उनके लिए सरप्राइज प्लान करते हैं. इसके अलावा आप इस अवसर पर अपने माता-पिता को इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस के जरिए हैप्पी पेरेंट्स डे कहकर बधाई दे सकते हैं.

1- मन की बात जान ले जो,

आंखों से पढ़ ले जो, दर्द हो चाहे खुशी,

आंसू की पहचान कर ले जो,

वो हस्ती जो बेपनाह प्यार करे,

मां-बाप ही है वो जो बच्चों के लिए जिए.

हैप्पी पेरेंट्स डे

नेशनल पेरेंट्स डे 2022 (Photo Credits: File Image)

2- नींद अपनी भूला के सुलाया हमको,

आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको,

दर्द कभी ना देना खुदा की उस तस्वीर को,

जमाना मां-बाप कहता है जिनको...

हैप्पी पेरेंट्स डे

नेशनल पेरेंट्स डे 2022 (Photo Credits: File Image)

3- माता-पिता का साथ,

उनका विश्वास,

जीवन का सच्चा सुख है,

उनके चरणों में शीश झुके हमेशा,

यही हमारा परम धर्म है.

हैप्पी पेरेंट्स डे

नेशनल पेरेंट्स डे 2022 (Photo Credits: File Image)

4- फूल कभी दो बार नहीं खिलते,

जन्म कभी दो बार नहीं मिलते,

मिलने को तो हजारो लोग मिल जाते हैं,

पर हजारो गलतियां माफ करने वाले,

मां-बाप नहीं मिलते...

हैप्पी पेरेंट्स डे

नेशनल पेरेंट्स डे 2022 (Photo Credits: File Image)

5- मां-बाप का दिल जीत लो,

इस जहां में कामयाब हो जाओगे,

वरना सारी दुनिया जीतकर भी,

हार जाओगे और तन्हा रह जाओगे...

हैप्पी पेरेंट्स डे

नेशनल पेरेंट्स डे 2022 (Photo Credits: File Image)

माता-पिता इस धरती पर ईश्वर का दूसरा स्वरूप हैं, जो अपने बच्चों की परवरिश करने के लिए रात-दिन कड़ी मेहनत करते हैं. बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए माता-पिता अपनी रातों की नींद भी कुर्बान कर देते हैं. माता-पिता अपने बच्चों के लिए सबसे मजबूत ढाल होते हैं और अपनी संतान को हर मुसीबत से बचाकर रखते हैं. इसके साथ ही भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए वो बच्चों को तैयार करते हैं. यही वजह है कि बच्चे इस दिन अपने माता-पिता के प्रति आभार और सम्मान जाहिर करने के साथ ही उन्हें स्पेशल फील कराने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं.