October 2019 Bank Holidays: अक्टूबर में पड़ रहे हैं दशहरा, दिवाली जैसे बड़े त्योहार, देखें इस महीने पड़नेवाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट

अक्टूबर का महीना लोगों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है, क्योंकि इस महीने कई बड़े त्योहार मनाए जाएंगे. इस महीने गांधी जयंती, दशहरा, दिवाली और करवा चौथ जैसे कई बड़े उत्सव धूमधाम से मनाए जाएंगे. इसके अलावा इस महीने कई सारी छुट्टियां पड़ रही हैं, जिसके अनुसार आप कहीं घूमने का प्लान भी बना सकते हैं.

अक्टूबर 2019 (Photo Credits: File Image)

October 2019 Festivals And Bank Holidays List: अक्टूबर का महीना (October Month) लोगों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है, क्योंकि इस महीने कई बड़े त्योहार (Festivals)  मनाए जाएंगे. बता दें कि मां दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति और आराधना का पर्व नवरात्रि (Navratri) चल रहा है. नौ दिनों तक दुर्गा देवी की आराधना के बाद 8 सितंबर को विजया दशमी यानी दशहरा (Dussehra) का पर्व मनाया जाएगा. दशहरा मनाए जाने के बाद दिवाली (Diwali) का त्योहार भी इस महीने पड़ रहा है. अक्टूबर महीने में ही सुहागन महिलाओं के अखंड सौभाग्य का पर्व करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत पड़ रहा है. अक्टूबर महीने की शुरुआत होते ही 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) मनाई जाएगी.

अक्टूबर महीने में पड़नेवाले बड़े व्रत और त्योहारों का आनंद आप सही तरीके से उठा सकें और इन त्योहारों को मनाने की तैयारियां समय पर कर सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं इस महीने पड़नेवाले व्रत, त्योहार और बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट (October 2019 Vrat, Festival And Bank Holidays List).

अक्टूबर 2019 के व्रत और त्योहार (October 2019 Vrat And Festivals List)

तारीख दिन व्रत व त्योहार
1 अक्टूबर 2019 मंगलवार मु.म.सफर हि. 1441, सिंदूर तृतीया
2 अक्टूबर 2019 बुधवार विनायक गणेश चतुर्थी, ललिता पंचमी, महात्मा गांधी जयंती, लालबहादुर शास्त्री जयंती
3 अक्टूबर 2019 गुरुवार विल्व आमंत्रण, नत पंचमी (उड़ीसा), स्कंद षष्ठी
4 अक्टूबर 2019 शुक्रवार सरस्वती आवाहन, तप षष्ठी (उड़ीसा), अकाल बोधन,कल्पारंभ
5 अक्टूबर 2019 शनिवार सरस्वती पूजा, महालक्ष्मी पूजा, महानिशा पूजा, अन्नपूर्णा परिक्रमा, आयंबील ओली प्रारंभ (जैन)
6 अक्टूबर 2019 रविवार दुर्गाष्टमी, महाअष्टमी व्रत, महानवमी व्रत, दुर्गा पूजा प्रारंभ (बंगाल)
7 अक्टूबर 2019 सोमवार महानवमी, सरस्वती विसर्जन, नवरात्रोत्थापन, आयुध पूजा
8 अक्टूबर 2019 मंगलवार दुर्गा विसर्जन, दशहरा, विजयादशमी, श्री मध्वाचार्य जयंती, साईबाबा पुण्यतिथि उत्सव (शिर्डी)
9 अक्टूबर 2019 बुधवार पाशांकुशा एकादशी (आश्विन शुक्ल), योम किप्पूर (ज्यू-यहूदी), भरत मिलाप, पंचक प्रारंभ
10 अक्टूबर 2019 गुरुवार पद्मनाभ द्वादशी व्रत, पंचक
11 अक्टूबर 2019 शुक्रवार प्रदोष व्रत (आश्विन शुक्ल), चित्रा के सूर्य
13 अक्टूबर 2019 रविवार आश्विन पूर्णिमा, कोजागरी पूर्णिमा, शरद पूर्णिमा, पूर्णिमा व्रत, वाल्मीकि जयंती, मीराबाई जयंती, आयंबील ओली समाप्ति (जैन)
14 अक्टूबर 2019 सोमवार कार्तिक मासारंभ, सुक्कोथ (ज्यू-यहूदी), पंचक समाप्ति
15 अक्टूबर 2019 मंगलवार अशून्यशयन व्रत, विश्व अंध दिवस
16 अक्टूबर 2019 बुधवार पारसी खोरदाद मासारंभ
17 अक्टूबर 2019 गुरुवार संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, करवा चौथ व्रत, दशरथ चतुर्थी
18 अक्टूबर 2019 शुक्रवार कावेरी संक्रमण स्नान, तुला संक्रांति, रोहिणी व्रत
21 अक्टूबर 2019 सोमवार अहोई अष्टमी व्रत, राधाष्टमी, राधा कुंड स्नान पर्व, कालाष्टमी
22 अक्टूबर 2019 मंगलवार सिम्हथतोराह (ज्यू-यहूदी)
23 अक्टूबर 2019 बुधवार सौर हेमंत ऋतु प्रारंभ
24 अक्टूबर 2019 गुरुवार रमा एकादशी व्रत (कार्तिक कृष्ण)
25 अक्टूबर 2019 शुक्रवार प्रदोष व्रत, गोवत्स द्वादशी, धनतेरस, वसुबारस, धन्वंतरी जयंती, यमदीपदान
26 अक्टूबर 2019 शनिवार मासिक शिवरात्रि व्रत, शिव चतुर्दशी व्रत, काली चौदस, हनुमान पूजा
27 अक्टूबर 2019 रविवार नरक चतुर्दशी, दर्श अमावस्या, लक्ष्मीपूजन, दिवाली, काली पूजा, कमला जयंती
28 अक्टूबर 2019 सोमवार कार्तिक अमावस्या, सोमवती अमावस्या, अन्नकूट, गोवर्धन पूजा, बलिप्रतिपदा, केदारगौरी व्रत
29 अक्टूबर 2019 मंगलवार भाईदूज, यम द्वितीया, चित्रगुप्त पूजा, दावात पूजा, चंद्र दर्शन
30 अक्टूबर 2019 बुधवार मुस्लिम रवि-उल-अव्वल मासारंभ हि. 1441
31 अक्टूबर 2019 गुरुवार विनायक चतुर्थी, सरदार पटेल जयंती

यह भी पढ़ें: September 2019 Calendar: सितंबर में मनाए जाएंगे हरतालिका तीज, गणेशोत्सव और नवरात्रि जैसे खास व्रत व त्योहार, देखें इस महीने पड़नेवाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में बड़े व्रत और त्योहारों को मनाए जाने के साथ ही कई सारी छुट्टियां  पड़ रही हैं. छुट्टियों की इस लिस्ट के हिसाब से आप न सिर्फ अपने त्योहार को परिवार के साथ खुशी-खुशी मना सकते हैं, बल्कि परिवार या दोस्तों के साथ इन छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान भी बना सकते हैं.

Share Now

\