New Year In Advance 2022 Wishes in Hindi: ईसाईयों के सबसे बड़े पर्व क्रिसमस (Christmas) के बाद अब हर कोई नए साल के जश्न की तैयारियों में जोरों शोरों से जुट गया है. दरअसल, क्रिसमस और नए साल (New Year) का इंतजार हर कोई पूरे साल बेसब्री से करता है और दुनिया भर में क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas Celebration) बाद नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. हालांकि हर कोई अपने-अपने तरीके से नए साल के जश्न की तैयारियां करता है. कई लोग अपनी फैमिली के साथ किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन पर जाकर नए साल का वेलकम करते हैं तो कई लोग अपने घर पर रहकर ही इसका जश्न मनाते हैं. हर कोई अपने-अपने अंदाज में नए साल का गर्मजोशी से स्वागत करता है. हालांकि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच नए साल के जश्न की तैयारियां हो रही हैं और कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करते हुए नए साल का स्वागत किया जाएगा.
नया साल अपने साथ नई उम्मीदें, नए सपने और नई खुशियां लेकर आता है, इसलिए अधिकांश लोग नए साल के आगमन से पहले ही शुभकामनाएं देने में जुट जाते हैं. अगर आप भी बधाई देने के लिए नव वर्ष के आगमन तक का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स और जीआईएफ इमेजेस को भेजकर नव वर्ष की एडवांस में शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- इस साल कामयाबी आपके कदम चूमेगी,
हर दिन होगा मजेदार, जिंदगी झूमेगी,
खुश रहो और दूर करो अपने सारे बवाल,
मुबारक हो आपको एडवांस में आने वाला साल.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
2- आज की दुनिया बहुत एडवांस है,
इसी एडवांस दुनिया की एडवांस टेक्नोलॉजी में,
रहने वाले एक एडवांस बंदे की तरफ से आपको,
एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर 2022.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
3- हमने आपको पैगाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
31/12/2021 की रात में आप हो जाएंगे बिजी,
इसलिए 'हैप्पी न्यू ईयर' एडवांस में भेजा है.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
4- शेर कभी छिपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जो, हैप्पी न्यू ईयर के लिए,
जनवरी का इंतजार नहीं करते.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
5- आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं,
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
गौरतलब है कि नए साल के जश्न में लोग 31 दिसंबर की शाम से ही जुट जाते हैं. इस दिन लोग पार्टीज में जाते हैं या फिर अपने घर में पार्टी का आयोजन करते हैं. जमकर डांस करते हैं और जैसे ही रात के 12 बजते हैं लोग खुली बाहों से गर्मजोशी के साथ नए साल का स्वागत करते हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच नए साल का जश्न मनाया जाएगा, लेकिन हर कोई यही उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाला साल सभी के जीवन में नई उमंग, नई खुशियां और नए सपने लेकर आए.