Happy New Year 2024 Messages in Hindi: साल के आखिरी त्योहार क्रिसमस (Christmas) के साथ ही छुट्टियों का मौसम शुरु हो जाता है और दुनिया भर के लोग नए साल के जश्न में सराबोर हो जाते हैं. 31 दिसंबर (31st December) की रात न्यू ईयर ईव (New Year Eve) पार्टी के साथ जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजे, लोगों ने पुराने साल को अलविदा कहते हुए खुशी से झूमते और गाते हुए साल 2024 (New Year 2024) का स्वागत कर दिया है. इस बार नए साल (New Year) की शुरुआत बेहद ही शुभ संयोग में हो रही है. दरअसल, इस बार 1 जनवरी को सोमवार है, जिसे भगवान शिव का प्रिय दिन माना जाता है, इसलिए इस दिन नए साल की शुरुआत को बेहद शुभ माना जा रहा है. ऐसे में भगवान शिव के दर्शन-पूजन से करके आप साल के पहले दिन की शानदार शुरुआत कर सकते हैं.
क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद से ही अधिकांश लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए किसी फेवरेट डेस्टिनेशन पर निकल जाते हैं, जबकि कई लोग अपने घर पर परिवार के साथ रहकर ही नए साल का स्वागत करना पसंद करते हैं. वहीं अगर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से दूर हैं तो इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिग्स, शायरी और फोटो एसएमएस के जरिए उन्हें हैप्पी न्यू ईयर विश कर सकते हैं.
1- सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृद्धि की,
मंगल कामनाओं के साथ,
मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से,
हैप्पी न्यू ईयर
2- बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सिर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.
हैप्पी न्यू ईयर
3- इस नए साल में खुशियों की बरसात हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो,
रंजिशें और नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,
सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो.
हैप्पी न्यू ईयर
4- नया सवेरा नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं,
ढेर सारी दुआओं के साथ...
हैप्पी न्यू ईयर
5- आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया साल उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं.
हैप्पी न्यू ईयर
गौरतलब है कि हर कोई नए साल को लेकर बहुत उत्साहित रहता है, क्योंकि नए साल का पहला दिन यानी 1 जनवरी अपने साथ नई उमंगें और ढेर सारे सपने लेकर आता है. यही वजह है कि हर कोई खुद को नए साल में और बेहतर बनाने के बारे में सोचता हैं. नए साल का धूम-धड़ाके से स्वागत करने के लिए लोग 31 दिसंबर की रात जमकर पार्टी करते हैं और हंसी-खुशी पुराने साल को विदाई देते हैं, फिर रात 12 बजे पूरे जोश और उत्साह के साथ नए साल का ग्रैंड वेलक्म करते हैं.