New Year 2022 In Advance Messages In Hindi: साल 2021 अब खत्म होने वाला है और नया साल कुछ ही दिन में दस्तक देने वाला है. खट्टी-मीठी यादें देकर जहां साल 2021 गुजरने वाला है तो वहीं नया साल (New Year) 2022 नई उमंगों और नए सपनों को समेटे हुए दस्तक देने वाला है. जैसे-जैसे पुराने साल को विदा करने का वक्त करीब आने लगता है, वैसे-वैसे नए साल को लेकर लोग सपने संजोने लगते हैं और नए साल का गर्मजोशी से स्वागत करने की तैयारी करते हैं. दरअसल, क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas) के बाद से ही हर कोई नए साल की पार्टी (New Year Party) की प्लानिंग करने में जुट जाता है. कई लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए घर से दूर किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन पर जाना पसंद करते हैं तो वहीं कई लोग अपनी फैमिली के साथ घर पर ही रहकर इसका जश्न मनाने पर जोर देते हैं.
नए साल के स्वागत के लिए 31 दिसंबर को कई जगहों पर शानदार पार्टी का आयोजन किया जाता है, लेकिन कई लोग नए साल की बधाई देने के लिए साल की आखिरी रात तक का भी इंतजार नहीं कर पाते हैं. अगर आप भी उन्ही में से एक हैं तो आप इन प्यारे हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, एचडी इमेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस विश कर सकते हैं.
1- पुराने साल को जाने दो,
नए साल को अपना लो,
भुला के अपने सारे गमों को,
खुशियों को गले लगा लो.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
2- हर खुशी मिले, हर ख्वाहिश पूरी हो,
आने वाले साल में आपकी हर चाहत पूरी हो,
आपके लबों पर रहे मुस्कुराहट हमेशा,
बस इतनी सी मेरी इबादत पूरी हो.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
3- खुशियों की बहार आए,
जीवन में आपके खुशियां फैलाए,
जो मुकाम मिला न हो आज तक किसी को,
वो मुकाम आने वाले साल में आपको मिल जाए.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
4- फूल खिलते रहे आपकी जिंदगी की राहों में,
मुस्कान होंठों पर और चमक रहे आपकी निगाहों में,
दिल से बस एक ही दुआ है आपके लिए,
आने वाले साल में आप रहें खुशियों की फिजाओं में.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
5- आने वाले खास लम्हे मुबारक,
आंखों में सजने वाले नए ख्वाब मुबारक,
नया साल जो लेकर आएगा,
खुशियां हजार मुबारक.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
बहरहाल, हम भी यही कामना करते हैं आने वाला साल आपके जीवन ढेर सारी खुशियां लेकर आए और आपके सारे अरमान पूरे हों. हालांकि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच नए साल का आगमन किया जाएगा. ऐसे में लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वो कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करते हुए नए साल का जश्न मनाएं.