National Milk Day 2020 Images & HD Wallpapers: नेशनल मिल्क डे के WhatsApp Messages, Photos, GIF Greetings के जरिए मनाएं वर्गीज कुरियन की जयंती

नेशनल मिल्क डे यानी राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ इन शानदार इमेजेस, एचडी वॉलपेपर्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फोटोज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर इस दिवस को सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसके साथ ही इन शुभकामना संदेशों के जरिए भारत में श्वेत क्रांति के जनक वर्गीज कुरियन की जयंती भी मना सकते हैं.

नेशनल मिल्क डे 2020 (Photo Credits: File Image)

National Milk Day 2020 Images & HD Wallpapers: भारत में हर साल 26 नवंबर को नेशनल मिल्क डे यानी राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day) मनाया जाता है. इसे पहली बार साल 2014 में खाद्य और कृषि संगठन (Food and Agricultural Organisation) द्वारा स्थापित किया गया था. नेशनल मिल्क डे भारत की श्वेत क्रांति में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले क्रांतिकारी डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती (Dr Varghese Kurien Jayanti) को चिह्नित करता है. वर्गीज कुरियन (Varghese Kurien) को भारत की श्वेत क्रांति (White Revolution) का जनक माना जाता है. भारत में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर लोगों को हर किसी के जीवन में दूध के महत्व से रूबरू कराने का प्रयास किया जाता है. दरअसल, नेशनल मिल्क डे और वर्ल्ड मिल्क डे दो अलग-अलग कार्यक्रम हैं और विभिन्न तिथियों पर इस दिवस को मनाया जाता है.

नेशनल मिल्क डे यानी राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ इन शानदार इमेजेस, एचडी वॉलपेपर्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फोटोज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर इस दिवस को सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसके साथ ही इन शुभकामना संदेशों के जरिए भारत में श्वेत क्रांति के जनक वर्गीज कुरियन की जयंती भी मना सकते हैं.

1- नेशनल मिल्क डे 2020

नेशनल मिल्क डे 2020 (Photo Credits: File Image)

2- नेशनल मिल्क डे 2020

नेशनल मिल्क डे 2020 (Photo Credits: File Image)

3- नेशनल मिल्क डे 2020

नेशनल मिल्क डे 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: National Milk Day 2020: क्यों मनाया जाता है नेशनल मिल्क डे, जानें इतिहास, महत्व और दूध के बारे में कुछ रोचक तथ्य

4- नेशनल मिल्क डे 2020

नेशनल मिल्क डे 2020 (Photo Credits: File Image)

5- नेशनल मिल्क डे 2020

नेशनल मिल्क डे 2020 (Photo Credits: File Image)

6- नेशनल मिल्क डे 2020

नेशनल मिल्क डे 2020 (Photo Credits: File Image)

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस का जश्न विशेष रूप से डेयरी किसानों और श्रमिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. विशेषकर कोरोना संकट में यह और भी खास हो जाता है, क्योंकि महामारी के बीच दूध और दूध उत्पादों को उपलब्ध कराने में डेयरी किसान और श्रमिक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. गौरतलब है कि डॉ. वर्गीस कुरियन ने न सिर्फ भारत में श्वेत क्रांति लाई, बल्कि उन्होंने डेयरी फार्मिंग को ग्रामीण भारत के लिए आय का एक बड़ा विश्वसनीय और राजस्व अर्जित करने वाला मॉडल भी बनाया.

Share Now

\