National Doctors Day 2021 Greetings: नेशनल डॉक्टर्स डे पर ये हिंदी ग्रीटिंग्स GIF और HD Images के जरिये भेजकर दें बधाई

हर साल 1 जुलाई को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है. यह दिन बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. यह दिन उन सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित है जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं.

National Doctors Day 2021 (Photo Credits: File Image)

National Doctors Day 2021 Greetings: हर साल 1 जुलाई को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है. यह दिन बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. यह दिन उन सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित है जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. COVID-19 महामारी ने एक बार फिर हमें दुनिया भर के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए गए योगदान और बलिदान की याद दिला दी है. डॉक्टर्स डे दुनिया भर में अलग-अलग तारीखों में मनाया जाता है. यह भी पढ़ें: National Doctors' Day 2020 Wishes: नेशनल डॉक्टर्स डे पर इन WhatsApp Stickers, GIFs और Facebook ग्रीटिंग्स के जरिए फ्रंटलाइन वॉरियर्स को दें धन्यवाद

राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पहली बार 1991 में बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बीसी रॉय के सम्मान में मानवता की सेवा में उनके योगदान को मान्यता देने के लिए मनाया गया था. डॉ रॉय एक महान चिकित्सक थे जिन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया. उनका जन्म 1 जुलाई, 1882 को हुआ था और इसी तारीख को 1962 में उनकी मृत्यु हुई थी. पिछले एक साल से दुनिया भर कोरोना महामारी से झूझ रहा है, ऐसे मुश्किल दौर में डॉक्टर लोगों के लिए भगवान बने हुए हैं और दिन रात मरीजों की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में नेशनल डॉक्टर्स डे पर अपने आस पड़ोस और संपर्क में रहने वाले डॉक्टर्स को नीचे दिए गए हिंदी कोट्स और ग्रीटिंग्स भेजकर नेशनल डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दें.

1. डॉक्टर इस वास्तविक संसार के वास्तविक हीरो हैं.

जो जीवन की रक्षा करते हैं.

डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं

National Doctors Day 2021 (Photo Credits: File Image)

2. हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे

National Doctors Day 2021 (Photo Credits: File Image)

3. डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं

National Doctors Day 2021 (Photo Credits: File Image)

4. नेशनल डॉक्टर्स डे की बधाई

National Doctors Day 2021 (Photo Credits: File Image)

5. हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे 2021

National Doctors Day 2021 (Photo Credits: File Image)

डॉ बीसी रॉय को 4 फरवरी, 1961 को भारत रत्न के सम्मान से नवाजा गया. उन्होंने जादवपुर टीबी जैसे चिकित्सा संस्थानों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अस्पताल, चित्तरंजन सेवा सदन, कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल, विक्टोरिया इंस्टीट्यूशन (कॉलेज), चित्तरंजन कैंसर अस्पताल और महिलाओं और बच्चों के लिए चित्तरंजन सेवा सदन. उन्हें भारत के उपमहाद्वीप में पहला चिकित्सा सलाहकार भी कहा जाता था, जो ब्रिटिश मेडिकल जर्नल द्वारा कई क्षेत्रों में अपने समकालीनों से आगे निकल गए.

Share Now

Tags

Doctor doctors festivals and events Happy Doctors Day Wishes National Doctor's Day 2021 National Doctors Day Greetings National Doctors Day Images National Doctors Day Messages National Doctors Day Wishes National Doctors' Day National Doctors' Day 2021 Greetings National Doctors' Day 2021 Messages National Doctors' Day 2021 Wishes National Doctors' Day Greeting Cards National Doctors' Day Message National Doctors' Day Quotes National Doctors' Day SMS National Doctors' Day WhatsApp Stickers चिकित्सक डॉक्टर डॉक्टर्स डे डॉक्टर्स डे 2021 नेशनल डॉक्टर्स डे नेशनल डॉक्टर्स डे 2021 नेशनल डॉक्टर्स डे इमेज नेशनल डॉक्टर्स डे एसएमएस नेशनल डॉक्टर्स डे की बधाई नेशनल डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं नेशनल डॉक्टर्स डे कोट्स नेशनल डॉक्टर्स डे ग्रीटिंग्स नेशनल डॉक्टर्स डे मैसेज नेशनल डॉक्टर्स डे विशेज नेशनल डॉक्टर्स डे वॉलपेपर्स राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2021 हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे 2021

\