National Boss Day 2020: बॉस (Boss) के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल 16 अक्टूबर को नेशनल बॉस डे (National Boss Day) मनाया जाता है. यह दिवस सभी कर्मचारियों द्वारा अपने बॉस के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) में मनाया जाता है. इस दिन कर्मचारी (Employees) अपनी वर्क लाइफ (Work Life) में बॉस के योगदान के प्रति आभार जताते हैं. इसके लिए सभी कर्मचारी अपने बॉस के लिए कोई सरप्राइज (Surprise) प्लान करते हैं या फिर उन्हें उपहार (Gifts) देते हैं. इसके अलावा बॉस को धन्यवाद कहने के लिए कुछ कर्मचारी ग्रीटिंग कार्ड और फूलों का गुलदस्ता भी उन्हें भेंट करते हैं.
पेट्रीसिया बेस हरोस्की (Patricia Bays Haroski) ने अपने पिता के सम्मान में यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ छुट्टी के रूप में नेशनल बॉस डे को पंजीकृत किया, जो साल 1958 में उनके नियोक्ता भी थे. उन्होंने सुपरवाइजर और उनके कर्मचारियों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए अवकाश बनाया. अगर आप भी नेशनल बॉस डे पर अपने बॉस का आभार खास अंदाज में व्यक्त करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं 5 खूबसूरत गिफ्ट आइडियाज (Boss Day Beautiful Gift Ideas)...
1- ऑफिस डेस्क प्लांट
हरे रंग का एक छोटा सा पौधा निश्चित रूप से आपके बॉस की ऑफिस टेबल का रंग और रूप निखार देगा. अगर आपके बॉस के पास एक अलग केबिन है तो आप उपहार के तौर पर एक बड़ा प्लांट भी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.
2- लेदर बिजनेस कार्ड होल्डर
आप बॉस डे पर अपने बॉस को लेदर बिजनेस कार्ड होल्डर भी गिफ्ट कर सकते हैं. यह उपहार आपके बॉस को जरूर पसंद आएगा. नेशनल बॉस डे के उपहार के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
3- टी सैंपलर
डेस्क ड्रॉवर टी कलेक्शन आपके बॉस के लिए एक क्लासिक उपहार हो सकता है. आप दुनिया भर से चाय के कुछ सैंपल्स को प्राप्त कर सकते हैं, जिनमें दालचीनी चाय, पेपरमिंट अमौर और सिल्क ड्रैगन जैस्मीन शामिल हैं.
4- कूल डेस्क साइन
आप अपने बॉस को बेहतरीन और कूल डेस्क साइन भी भेंट कर सकते हैं. 'मैं बॉसी नहीं हूं, मैं बॉस हूं' जैसे कस्टमाइज टेबल साइन के जरिए आप अपने बॉस के प्रति सम्मान और उनका आभार जता सकते हैं.
5- टेबल लाइट
अगर आप कोई सिंपल सा उपहार देने की सोच रहे हैं तो आप बॉस डे पर उन्हें एक टेबल लाइट गिफ्ट कर सकते हैं जो उनके केबिन को रोशन कर सकता है. आप कुछ फंकी और अलग टेबल लैंप उपहार के लिए खरीद सकते हैं.
गौरतलब है कि अपने बॉस को उपहार देने के साथ-साथ आप उनके काम की सराहना करके इस दिवस का जश्न मना सकते हैं. यह आपके लिए सीखने का एक अच्छा अवसर भी हो सकता है कि वे ऑफिस को सुचारू रूप से चलाने के लिए क्या करते हैं.