Nag Panchami 2025: शुभ नाग पंचमी! शेयर करें ये हिंदी Messages, WhatsApp Wishes, Quotes, GIF Greetings
सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि नागों को समर्पित है और इस दिन नाग पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 29 जुलाई 2025 को नाग पंचमी मनाई जा रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नाग पंचमी के आठ नाग देव माने गए हैं, इसलिए इस दिन अनंत, वासुकी, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट और शंख नामक अष्टनागों की उपासना की जाती है.