സന്തോഷം നബിദിനം 2024: इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल (Rabi-ul-Awal) की 12वीं तारीख को सन 571 ई में पैगंबर मोहम्मद का जन्म सऊदी अरब के मक्का शहर में हुआ था. उनका पूरा नाम पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम है. पैगंबर मोहम्मद के वालिद अब्दुल्ला बिन अब्दुल मुतलिब थे, जबकि वालेदी आमेना थीं. इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब (Prophet Muhammad Sahib) को लेकर कहा जाता है कि अल्लाह ने उन्हें एक अवतार के रूप में धरती पर भेजा था, इसलिए रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-Milad-Un-Nabi) का त्योहार मनाया जाता है. इस साल भारत में रबी-उल-अव्वल का चांद 4 सितंबर 2024 को नजर आया था, जिसके हिसाब से 16 सितंबर 2024 को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जा रहा है.
एक तरफ जहां रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को पैंगबर मोहम्मद साहब का जन्मदिवस मनाया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जाता है कि इसी दिन उनका निधन भी हुआ था, इसलिए कई लोग इस दिन को शोक के रूप में भी मनाते हैं. पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन यानी जश्न-ए-ईद-मिलाद उन नबी के इस खास अवसर आप इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो विशेज और फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर नबीदिनम की मुबारकबाद दे सकते हैं.
സന്തോഷം നബിദിനം 2024
സന്തോഷം നബിദിനം 2024
സന്തോഷം നബിദിനം 2024
इस्लाम धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म से पहले लोग अज्ञानता और अंधकार की स्थिति में पड़कर अल्लाह के मार्ग से भटक रहे थे. ऐसे में पैगंबर मोहम्मद साहब को अल्लाह ने अपना संदेशवाहक बनाकर भेजा था. कहा जाता है कि पैगंबर मोहम्मद अपने साथ सत्य का संदेश, अल्लाह का संदेश और एकता का संदेश लेकर आए थे.