Mother's Day 2021 Hindi Wishes: मदर्स डे पर इन प्यार भरे Quotes, Facebook Messages, GIF Greetings, HD Images के जरिए अपनी मां को स्पेशल फील कराएं
वैसे तो साल का हर एक दिन, हर एक लम्हा मां को समर्पित होता है, लेकिन साल का एक दिन ऐसा निर्धारित किया गया है जो पूरी तरह से मांओं को समर्पित है. ऐसे में मदर्स डे के इस विशेष अवसर पर आप इन प्यारे हिंदी विशेज, कोट्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस के जरिए अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं.
Mother's Day 2021 Hindi Wishes: आज यानी 9 मई 2021 को दुनिया भर की मांओं के सम्मान में मदर्स डे (Mother's Day) यानी मातृ दिवस मनाया जा रहा है. सभी मांओं (Mother's) को समर्पित यह दिन हर बच्चे के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि वो अपनी मां को बताते हैं कि वो उनसे कितना प्यार करते हैं. मांओं को स्पेशल फील कराने और उनके प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार (Second Sunday of May) को दुनिया के अधिकांश देशों में मदर्स डे मनाया जाता है. दरअसल, धरती पर मां को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, इसलिए कहा जाता है कि कुदरत के इस अनमोल तोहफे की कमी को संसार की कोई भी चीज पूरी नहीं कर सकती है. मां अपने बच्चों के प्रति पूरी तरह से समर्पित होती है और उनके लिए जीवन में त्याग और बलिदान करने से भी नहीं घबराती है.
कहते हैं कि मां की दुआ अगर संतान के साथ हो तो वह अपने जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानियों पर विजय प्राप्त कर सकता है. वैसे तो साल का हर एक दिन, हर एक लम्हा मां को समर्पित होता है, लेकिन साल का एक दिन ऐसा निर्धारित किया गया है जो पूरी तरह से मांओं को समर्पित है. ऐसे में मदर्स डे के इस विशेष अवसर पर आप इन प्यारे हिंदी विशेज, कोट्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस के जरिए अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं.
1- वह जमीं मेरा वही आसमान है,
वह खुदा मेरा वही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़कर,
मां के कदमों में तो सारा जहान है.
हैप्पी मदर्स डे
2- मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं,
पर मां जैसा दोबारा कोई नहीं मिलता.
हैप्पी मदर्स डे
3- मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है.
हैप्पी मदर्स डे
4- हर इंसान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस मां होती है.
हैप्पी मदर्स डे
5- मां ना होगी तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी अदा कौन करेगा,
रब हर एक मां को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा.
हैप्पी मदर्स डे
मदर्स डे के इतिहास की बात करें तो इस दिवस की शुरुआत अमेरिका से हुई थी. बताया जाता है कि अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस अपनी मां से इतना ज्यादा प्यार करती थीं कि उन्होंने मां की देखभाल के लिए शादी तक नहीं की. जब उनकी मां का निधन हो गया तो उन्होंने मां के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए इस दिवस की शुरुआत की, जिसे धीरे-धीरे दुनिया के अधिकांश देशों में मनाया जाने लगा. वहीं 9 मई 1914 को अमेरिकी राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाए जाने की घोषणा की, जिसके बाद से इस दिवस को मई के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा.