Merry Christmas 2023 Wishes: क्रिसमस की इन हिंदी Shayaris, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings के जरिए प्रियजनों को दें शुभकामनाएं
क्रिसमस ट्री और घर को सजाने के अलावा इस पर्व की खुशियां बांटने के लिए लोग सैंटा क्लॉज बनकर एक-दूसरे को तोहफे देते हैं. कुकीज और केक से एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए क्रिसमस की शुभकामनाएं दी जाती हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी इन शानदार हिंदी विशेज, शायरी, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपने प्रियजनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Merry Christmas 2023 Wishes in Hindi: ईसाई धर्म के सबसे बड़े त्योहार क्रिसमस (Christmas) का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है, जिसे हर साल 25 दिसंबर को दुनिया भर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. ईसाई धर्म के लोग क्रिसमस के पर्व को प्रभु यीशु यानी ईसा मसीह (Jesus Christ) के जन्मदिन की खुशी में सेलिब्रेट करते हैं. ऐसा माना जाता है कि बैथलहम में मैरी और जोसेफ के घर ईसा मसीह यानी प्रभु यीशु (Prabhu Yeshu) ने जन्म लिया था, जिसके बाद 221 ई. में पहली बार सेक्सटस जूलियस अफ्रीकानस ने 25 दिसंबर को उनके जन्मदिन के तौर पर सेलिब्रेट किया था. ऐसी मान्यता है कि तब से हर साल 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्मदिन को क्रिसमस के तौर पर मनाया जा रहा है. क्रिसमस के पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए दुनिया भर के लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री लेकर आते हैं और उसे रंग-बिरंगी लाइटों, कैंडल्स व उपहार से सजाते हैं.
क्रिसमस ट्री और घर को सजाने के अलावा इस पर्व की खुशियां बांटने के लिए लोग सैंटा क्लॉज बनकर एक-दूसरे को तोहफे देते हैं. कुकीज और केक से एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए क्रिसमस की शुभकामनाएं दी जाती हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी इन शानदार हिंदी विशेज, शायरी, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपने प्रियजनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- क्रिसमस बनकर आए उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला.
क्रिसमस की शुभकामनाएं
2- टीम-टीम करते तारे,
आसमान में छा गए सारे,
कहते हैं वो जोर-जोर से,
क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से.
क्रिसमस की शुभकामनाएं
3- हर एक दिन की शुरुआत होती है,
हर एक दिन का अंत होता है,
क्रिसमस उन त्योहारों में से है,
जिसमें खुशियों की शुरुआत होती है,
लेकिन अंत नहीं होता...
क्रिसमस की शुभकामनाएं
4- आया है क्रिसमस का त्योहार,
चलो मनाएं जमकर इस बार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई.
क्रिसमस की शुभकामनाएं
5- आपकी जिंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आंखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
आपको मिले जिंदगी भर की खुशी,
भले ही उस खुशी में हम ना हो.
क्रिसमस की शुभकामनाएं
इसमें कोई दो राय नहीं है कि लोग अपने घरों में क्रिसमस सेलिब्रेशन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, लेकिन इसका जश्न मनाने के लिए घरों के अलावा दफ्तरों और सार्वजनिक स्थलों पर क्रिसमस ट्री सजाए जाते हैं. खासकर क्रिसमस की पूर्व संध्या यानी क्रिसमस ईव की रात बच्चों को सैंटा क्लॉज का इंतजार रहता है, इसलिए सैंटा से उपहार पाने की ख्वाहिश में बच्चे बिस्तर के पास अपने मोजे रखकर सोते हैं और बच्चों को उनके अपने सीक्रेट सैंटा बनकर उपहार देते हैं. इस दिन कई लोग सैंटा बनकर बच्चों को गिफ्ट्स, चॉकलेट और केक देकर उनके साथ इस पर्व को सेलिब्रेट करते हैं.