Merry Christmas 2021 Greetings: दोस्तों-रिश्तेदारों से कहें मेरी क्रिसमस, शेयर करें ये प्यार भरे हिंदी Facebook Messages, WhatsApp Stickers, Quotes और GIF Images
दुनिया भर में क्रिसमस की धूम मची हुई है और हर कोई इसके जश्न में सराबोर है. क्रिसमस पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. ऐसे में भला आप कैसे चूक सकते हैं, इसलिए हम लेकर आए हैं प्यार भरे हिंदी ग्रीटिंग्स, फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस, जिन्हें आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शेयर करके मेरी क्रिसमस कह सकते हैं.
Merry Christmas 2021 Greetings in Hindi: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का जश्न पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि इसकी जश्न मनाने के लिए तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरु हो जाती हैं. क्रिसमस के पहले बाजारों की रौनक बढ़ जाती है और लोग अपने-अपने हिसाब से इस पर्व को खास बनाने की तैयारियों में जुट जाते हैं. क्रिसमस के दिन बच्चों को सैंटा क्लॉज का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि सैंटा क्लॉज बच्चों के लिए ढेरों गिफ्ट और खुशियों के सौगात लेकर आता है. सैंटा क्लॉज को एक देवदूत की तरह माना जाता है. कहा जाता है कि वह बच्चों के लिए चॉकलेट, गिफ्ट और कई सारी चीजें स्वर्ग से लेकर आते हैं और बच्चों को तोहफे देकर वापस लौट जाते हैं. कई देशो में ईसाई परिवारों के बच्चे रात में अपने-अपने घरों के बाहर जुराबें रखते हैं. इसके पीछे मान्यता है कि सैंटा क्लॉज रात के समय आकर जुराबों में बच्चों के मनपसंद उपहार रख जाते हैं.
दुनिया भर में क्रिसमस की धूम मची हुई है और हर कोई इसके जश्न में सराबोर है. क्रिसमस पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. ऐसे में भला आप कैसे चूक सकते हैं, इसलिए हम लेकर आए हैं प्यार भरे हिंदी ग्रीटिंग्स, फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस, जिन्हें आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शेयर करके मेरी क्रिसमस कह सकते हैं.
1- आपकी जिंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आंखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
आपको मिले जिंदगी भर की खुशी,
भले ही उस खुशी में हम ना हो.
मेरी क्रिसमस
2- क्रिसमस बनकर आए उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला.
मेरी क्रिसमस
3- हर एक दिन की शुरुआत होती है,
हर एक दिन का अंत होता है,
क्रिसमस उन त्योहारों में से है,
जिसमें खुशियों की शुरुवात होती है,
लेकिन अंत नहीं होता...
मेरी क्रिसमस
4- आया है क्रिसमस का त्योहार,
चलो मनाएं जमकर इस बार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई.
मेरी क्रिसमस
5- टीम-टीम करते तारे,
आसमान में छा गए सारे,
कहते हैं वो जोर-जोर से,
क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से.
मेरी क्रिसमस
गौरतलब है कि क्रिसमस के पर्व को जीजस क्राइस्ट यानी प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशी में मनाया जाता है. हालांकि बाइबल में प्रभु यीशु के जन्म की किसी तारीख का उल्लेख तो नहीं है, लेकिन फिर भी 25 दिसंबर को दुनिया भर में उनके जन्म की खुशी में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. कहा जाता है कि 336 ई. पूर्व में रोम के पहले ईसाई रोमन सम्राट के शासन काल में सबसे पहले क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया गया था, जिसके कुछ सालों बाद पोप जुलियस ने 25 दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्मदिवस को मनाने का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया था.
Tags
संबंधित खबरें
4- आया है क्रिसमस का त्योहार,
चलो मनाएं जमकर इस बार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई.
मेरी क्रिसमस
5- टीम-टीम करते तारे,
आसमान में छा गए सारे,
कहते हैं वो जोर-जोर से,
क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से.
मेरी क्रिसमस
गौरतलब है कि क्रिसमस के पर्व को जीजस क्राइस्ट यानी प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशी में मनाया जाता है. हालांकि बाइबल में प्रभु यीशु के जन्म की किसी तारीख का उल्लेख तो नहीं है, लेकिन फिर भी 25 दिसंबर को दुनिया भर में उनके जन्म की खुशी में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. कहा जाता है कि 336 ई. पूर्व में रोम के पहले ईसाई रोमन सम्राट के शासन काल में सबसे पहले क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया गया था, जिसके कुछ सालों बाद पोप जुलियस ने 25 दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्मदिवस को मनाने का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया था.