Mehndi Design For Marriages: घर में है शादी तो अपने हाथों पर जरूर रचाएं मेहंदी, देखें ब्राइडल और ट्रेडिशनल मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन्स
विवाह मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

Mehndi Design For Marriages: सूर्य देव के मेष राशि में प्रवेश करते ही एक बार फिर से देशभर में शादियों का सीजन (Wedding Season) शुरु हो गया है. बेशक शादी का दिन हर व्यक्ति के जीवन का सबसे खास और यादगार लम्हा होता है, इसलिए इस स्पेशल दिन को खास बनाने के लिए कई महीने पहले से ही तैयारियां शुरु हो जाती हैं. मेहमानों की लिस्ट बनाने से लेकर मेनू और वेन्यू डिसाइड करने की जिम्मेदारी जहां परिवार वालों पर आ जाती है तो वहीं शादी के जोड़े से लेकर सजने-सवंरने तक तैयारी में दूल्हा-दुल्हन जुट जाते हैं. दुल्हन अपने खास दिन के लिए सिर्फ शानदार जोड़ा या मेकअप ही सिलेक्ट नहीं करती, बल्कि वो अपने हाथों पैरों के लिए खूबसूरत ब्राइडल मेहंदी भी सिलेक्ट करती है. दुल्हन के अलावा परिवार और खानदार की महिलाएं भी अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं.

किसी भी तीज-त्योहार में मेहंदी रचाना तो शुभ माना ही जाता है, लेकिन मेहंदी के सुर्ख लाल रंग के बिना शादी-ब्याह की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. यही वजह है कि दुल्हन के अलावा घर-परिवार की सभी महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं. ऐसे में शादियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं ब्राइडल से लेकर ट्रेडिशनल तक, मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने हाथों पर रचा सकती हैं.  यह भी पढ़ेंं: Easy Simple Mehndi Designs: किसी भी मौके को मेहंदी के सुर्ख लाल रंग से बनाएं खास, हथेलियों पर रचाएं ये आसान डिजाइन्स

ईजी दुल्हन मेहंदी डिजाइन

स्टेप बाय स्टेप ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

विवाह स्पेशल कलश वाली मेहंदी

ट्रेडिशनल बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

शादी के लिए स्पेशल मेहंदी डिजाइन

बहरहाल, हमें उम्मीद है कि आप इन ट्रेडिशनल और ब्राइडल मेहंदी डिजाइन्स की मदद से खुद ही अपने हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं या फिर आप किसी मेहंदी आर्टिस्ट से भी इन डिजाइन्स को अपने हाथों पर रचा सकती हैं और शादी के सीजन को सही मायनों में खास बना सकती हैं.