Mahatma Gandhi Jayanti 2019 Inspirational Quotes: महात्मा गांधी के 10 अनमोल विचार, जिनसे प्रेरित होकर आप अपने जीवन में ला सकते हैं सकारात्मक बदलाव

महात्मा गांधी महज एक नेता या स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे, बल्कि वे एक निष्काम कर्मयोगी और सही मायनों में युगपुरुष थे. वे जितने महान थे, उनके विचार भी उतने ही महान थे. चलिए महात्मा गांधी जयंती के इस खास मौके पर जानते हैं उनके 10 अनमोल विचार, जिनसे प्रेरणा लेकर हम और आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.

महात्मा गांधी के अनमोल विचार (Photo Credits: File Image)

Inspirational Quotes Of Mahatma Gandhi : सत्य (Truth) और अहिंसा (Non-Violence) के मार्ग पर चलते हुए देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi 150th Birth Anniversary) की आज 150वीं जयंती मनाई जा रही है. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे प्रमुख नेताओं में शुमार महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को प्यार से समस्त देशवासी बापू (Bapu) कहकर पुकारते हैं. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी (Mohan Das Karamchand Gandhi) है. वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख सूत्रधार थे, जिसके कारण उन्हें राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित किया जाता है. महात्मा गांधी की सबसे खास बात तो यह रही है कि उन्होंने जीवन में कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया.

महात्मा गांधी महज एक नेता या स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे, बल्कि वे एक निष्काम कर्मयोगी और सही मायनों में युगपुरुष थे. वे जितने महान थे, उनके विचार भी उतने ही महान थे. चलिए महात्मा गांधी जयंती के इस खास मौके पर जानते हैं उनके 10 अनमोल विचार (Inspirational Quotes of Mahatma Gandhi), जिनसे प्रेरणा लेकर हम और आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.

1- खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद को दूसरों की सेवा में खो दो.

- महात्मा गांधी

महात्मा गांधी के अनमोल विचार (Photo Credits: File Image)

2- स्वयं वो बदलाव बनिए, जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं.

- महात्मा गांधी

महात्मा गांधी के अनमोल विचार (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Mahatma Gandhi Jayanti 2019: अहिंसा और सत्याग्रह ने मोहनदास करमचंद गांधी को बनाया महात्मा गांधी, कहां मिला उन्हें यह ब्रह्मास्त्र, जानें रोचक गाथा

3- व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, जो वह सोचता है वही बन जाता है.

- महात्मा गांधी

महात्मा गांधी के अनमोल विचार (Photo Credits: File Image)

4- शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं, बल्कि एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती है.

- महात्मा गांधी

महात्मा गांधी के अनमोल विचार (Photo Credits: File Image)

5- थोड़ा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से कही ज्यादा बेहतर है.

- महात्मा गांधी

महात्मा गांधी के अनमोल विचार (Photo Credits: File Image)

6- विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए, क्योंकि जब विश्वास अंधा हो जाता है तो वह मर जाता है.

- महात्मा गांधी

महात्मा गांधी के अनमोल विचार (Photo Credits: File Image)

7- मौन सबसे सशक्त भाषण है, इसलिए मौन रहिए धीरे-धीरे पूरी दुनिया आपको सुनेगी.

- महात्मा गांधी

महात्मा गांधी के अनमोल विचार (Photo Credits: File Image)

8- पाप से घृणा करो, पापी से नहीं.

- महात्मा गांधी

महात्मा गांधी के अनमोल विचार (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Mahatma Gandhi Jayanti 2019: बिहार के भागलपुर भी आए थे महात्मा गांधी, अपने 'ऑटोग्राफ' की कीमत रखी थी 5 रुपये

9- अहिंसा मानवता की सबसे बड़ी ताकत हैं, यह विनाश के लिए बने ताकतवर हथियार से अधिक शक्तिशाली है.

- महात्मा गांधी

महात्मा गांधी के अनमोल विचार (Photo Credits: File Image)

10- मैं सिर्फ लोगों के अच्छे गुणों को देखता हूं, ना की उनकी गलतियों को गिनता हूं.

- महात्मा गांधी

महात्मा गांधी के अनमोल विचार (Photo Credits: File Image)

बेशक, बापू के इन प्रेरणादायी विचारों से कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है, इसलिए उनके इन अनमोल विचारों को सिर्फ अपने तक ही न रहने दें, बल्कि इस खास अवसर पर इन विचारों को वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और मैसेजेस के जरिए दोस्तों, रिश्तेदारों को भी भेजें.

Share Now

\