Mahashivratri 2025 Messages in Hindi: देवों के देव महादेव (Mahadev) और माता पार्वती (Mata Parvati) के विवाह की रात्रि को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के तौर पर जाना जाता है, जो देशभर के तमाम शिवभक्तों के लिए एक ऐसा महापर्व है, जिसका हर किसी को सालभर बेसब्री से इंतजार रहता है. हिंदुओं के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण पर्वों में शुमार महाशिवरात्रि के त्योहार को इस साल 26 फरवरी 2025 को मनाया जा रहा है. वैसे तो महाशिवरात्रि पर तमाम शिवालयों में दिनभर भगवान शिव की पूजा होती है, लेकिन इस दिन प्रदोष काल यानी सूर्यास्त के बाद दिन और रात के बीच के समय को पूजा के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. कहा जाता है कि इस समय की गई पूजा से भगवान शिव (Bhagwan Shiv) अति प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा ऐसी मान्यता है कि इस दिन रात भर जागरण कर रात के चारों प्रहर में पूजा करने से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति का वरदान मिलता है, जबकि विवाहित महिलाओं को खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस शुभ अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस के जरिए अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से शुभ महाशिवरात्रि कह सकते हैं.





पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी यानी महाशिवरात्रि की पावन तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था, इसलिए इसे शिव और शक्ति के मिलन की रात्रि कहा जाता है. महाशिवरात्रि के दिन भक्त पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान भोलेनाथ की उपासना करते हैं. भक्त व्रत रखकर चार प्रहर में चार बार शिव जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं. शिवलिंग का विशेष अभिषेक करने के अलावा इस दिन रुद्राभिषेक भी संपन्न कराया जाता है.













QuickLY