Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि के व्रत में रखें इन बातों का खास ख्याल, जानें भगवान शिव की कृपा पाने के लिए इस दिन क्या करें और क्या नहीं

महाशिवरात्रि को लोग व्रत रखकर विधि-विधान से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से भगवान शिव बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मुरादों की झोली भर देते हैं. अगर आप भी महाशिवरात्रि का व्रत करने जा रहे हैं तो इस दिन क्या करें और क्या नहीं, यह आपको पता होना चाहिए.

महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

Mahashivratri 2021:  भगवान शिव की उपासना का महापर्व महाशिवरात्रि (Mahashivratri) 11 मार्च 2021 (गुरुवार) को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) के तमाम भक्त उनकी भक्ति में सराबोर नजर आते हैं. देश के सभी शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और भक्तों का सैलाब भोलेबाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए उमड़ता है. महाशिवरात्रि यानी भगवान शिव की महान रात्रि, मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, तो वहीं मान्यता यह भी है कि इस दिन भगवान शिव शिवलिंग (Shivling) के रूप में प्रकट हुए थे. महाशिवरात्रि को लोग व्रत रखकर विधि-विधान से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं.

कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से भगवान शिव बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मुरादों की झोली भर देते हैं. अगर आप भी महाशिवरात्रि का व्रत करने जा रहे हैं तो इस दिन क्या करें और क्या नहीं, यह आपको पता होना चाहिए. चलिए जानते हैं इस दिन किन बातों का विशेष तौर पर ख्याल रखना चाहिए.

करें यह काम

न करें यह काम

गौरतलब है कि महाशिवरात्रि के दिन अगर आप भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको व्रत के दौरान इन बातों का विशेष तौर पर ख्याल रखना चाहिए. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विधिपूर्वक उनका पूजन करें.

Share Now

\