Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि के व्रत में रखें इन बातों का खास ख्याल, जानें भगवान शिव की कृपा पाने के लिए इस दिन क्या करें और क्या नहीं
महाशिवरात्रि को लोग व्रत रखकर विधि-विधान से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से भगवान शिव बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मुरादों की झोली भर देते हैं. अगर आप भी महाशिवरात्रि का व्रत करने जा रहे हैं तो इस दिन क्या करें और क्या नहीं, यह आपको पता होना चाहिए.
Mahashivratri 2021: भगवान शिव की उपासना का महापर्व महाशिवरात्रि (Mahashivratri) 11 मार्च 2021 (गुरुवार) को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) के तमाम भक्त उनकी भक्ति में सराबोर नजर आते हैं. देश के सभी शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और भक्तों का सैलाब भोलेबाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए उमड़ता है. महाशिवरात्रि यानी भगवान शिव की महान रात्रि, मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, तो वहीं मान्यता यह भी है कि इस दिन भगवान शिव शिवलिंग (Shivling) के रूप में प्रकट हुए थे. महाशिवरात्रि को लोग व्रत रखकर विधि-विधान से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं.
कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से भगवान शिव बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मुरादों की झोली भर देते हैं. अगर आप भी महाशिवरात्रि का व्रत करने जा रहे हैं तो इस दिन क्या करें और क्या नहीं, यह आपको पता होना चाहिए. चलिए जानते हैं इस दिन किन बातों का विशेष तौर पर ख्याल रखना चाहिए.
करें यह काम
- महाशिवरात्रि को सुबह जल्दी उठें और स्नान करें. नहाने के पानी में कुछ काले तिल डालें फिर स्नान करें.
- भगवान शिव की कथाएं सुनें, भक्तिमय गीत गाएं, शिव के मंत्रों का जप और उनका ध्यान करें. खुद को शांत रखें.
- घर पर रात्रि के समय भगवान शिव का पूजन जरूर करें. पूजा के दौरान 'ओम् नम: शिवाय' मंत्र का जप करें.
- पूजन के दौरान बिल्व पत्र, सफेद फूल, गंगाजल, भस्म, चंदन, दूध, धतूरा इत्यादि शिवलिंग पर अर्पित करें.
- भगवान शिव की आप दूध से बनी चीजें जैसे खीर या दूध की बर्फी अर्पित कर सकते हैं. कुछ लोग भांग भी चढ़ाते हैं.
- शिवरात्रि का व्रत सुबह से शुरू होता है और अगली सुबह तक जारी रहता है. इस दिन दूध और फलों का सेवन किया जा सकता है.
- किसी स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित या बीमार लोगों को दिन भर व्रत रखने से बचने की सलाह दी जाती है. यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि कब है? इस पावन तिथि पर बन रहे हैं दुर्लभ योग, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसका महत्व
न करें यह काम
- भगवान शिव की पूजा के दौरान गलती से भी शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते अर्पित नहीं करने चाहिए. शिव पूजन में तुलसी वर्जित है, इसलिए ऐसा करने से बचें.
- कहा जाता है कि भगवान शिव की पूजा के दौरान शंख का इस्तेमाल भी नहीं किया जाना चाहिए.
- महाशिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए, इसलिए आपको देर तक न सोने की सलाह दी जाती है.
- इस दिन मांसाहारी भोजन से परहेज करना चाहिए. पूरे दिन भगवान शिव की भक्ति और उनका ध्यान करना चाहिए.
- महाशिवरात्रि के दिन किसी से झूठ नहीं बोलना चाहिए और न ही किसी से झगड़ा करना चाहिए.
- कोविड-19 महामारी के बीच भीड़भाड़ में जाने से बचें और घर के मंदिर में भगवान शिव की उपासना करें.
- शिव पुराण के अनुसार, शिवलिंग के चारों ओर पूर्ण परिक्रमा नहीं करनी चाहिए. केवल एक अर्ध-चक्र में ही घूमना चाहिए और उस स्थान पर वापस जाना चाहिए, जहां से आपने शुरुआत की थी. यह भी पढ़ें: March 2021 Festival Calendar: मार्च में मनाएं जाएंगे महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े पर्व, देखें इस महीने पड़ने वाले व्रत व त्योहारों की लिस्ट
गौरतलब है कि महाशिवरात्रि के दिन अगर आप भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको व्रत के दौरान इन बातों का विशेष तौर पर ख्याल रखना चाहिए. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विधिपूर्वक उनका पूजन करें.