Mahaparinirvan Diwas 2020 Quotes: महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को करें याद, उनके अनमोल विचारों को करें प्रियजनों के साथ शेयर
महापरिनिर्वाण दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

Mahaparinirvan Diwas 2020 Quotes in Hindi: डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर (Dr. Bhimrao Ramji Ambedkar) ने भारतीय संविधान (Indian Constitution) को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी, इसलिए उन्हें संविधान के निर्माता के तौर पर जाने जाते हैं. महान समाज सुधारक और विद्वान डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) की पुण्यतिथि हर साल 6 दिसंबर को मनाई जाती है, जिसे महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Diwas) के तौर पर मनाया जाता है. उनका निधन 6 दिसंबर 1956 को दिल्ली स्थित उनके घर पर हुआ था. इस साल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 64वीं पुण्यतिथि (Dr. Babasaheb Ambedkar 64th Death Anniversary)  मनाई जा रही है. वे अपने जमाने के ऐसे राजनेता थे, जो सामाजिक कार्यों में खुद को ज्यादा व्यस्त रखते थे. हालांकि पढ़ने-लिखने में रुचि होने के कारण वे अपने व्यस्त कार्यों से थोड़ा समय निकाल ही लेते थे.

भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जितने महान राजनेता थे, उनके विचार भी उतने ही महान थे. उनके महान विचारों में जीवन जीने की कला छुपी हुई है, जिससे हम सभी प्रेरणा ले सकते हैं. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के इस अवसर पर आप उनके इन महान विचारों को अपनों के साथ शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.

1- मन की स्‍वतंत्रता ही वास्‍तविक स्‍वतंत्रता है.

महापरिनिर्वाण दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

2- न्‍याय हमेशा समानता के विचार को पैदा करता है.

महापरिनिर्वाण दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

3- महात्‍मा आए और चले गए, लेकिन अछूत अब भी अछूत ही बने हुए हैं.

महापरिनिर्वाण दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

4- शिक्षा जितनी पुरुषों के लिए आवश्यक है उतनी ही महिलाओं के लिए.

महापरिनिर्वाण दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

5- मैं उसी धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाए.

महापरिनिर्वाण दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Mahaparinirvan Diwas 2020 Hindi Messages: महापरिनिर्वाण दिवस पर इन WhatsApp Stickers, Shayari, GIF Images, Wallpapers के जरिए डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को दें श्रद्धांजलि

6- भाग्य पर आश्रित रहने के बजाय अपनी मेहनत और कर्म पर विश्वास रखना चाहिए.

महापरिनिर्वाण दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

7- आदि से अंत तक हम सिर्फ एक भारतीय हैं.

महापरिनिर्वाण दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

8- संविधान केवल वकीलों का दस्‍तावेज नहीं है, बल्कि यह जीवन का एक माध्‍यम है.

महापरिनिर्वाण दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

भारतीय संविधान के रचयिता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की यह दूरदर्शिता ही थी कि उन्होंने देश के लिए एक ऐसा संविधान तैयार किया जो देश में रहने वाले सभी जाति और धर्म के लोगों की रक्षा करे और उन्हें समानता का अधिकार मिल सके. यह उनकी दूरदर्शिता ही थी कि वो अपने द्वारा लिए गए फैसले और उससे होने वाले परिणामों के बारे में पहले से ही जानते थे.