Maha Shashti 2021 Messages: महा षष्ठी पर मां दुर्गा के भक्तों को भेजें ये शानदार हिंदी Quotes, Facebook Greetings, WhatsApp Stickers और GIF Images
महा षष्ठी 2021 (Photo Credits: File Image)

Maha Shashti 2021 Messages in Hindi: आज यानी 11 अक्टूबर 2021 का दिन बंगाली समुदाय (Bengali Community) के लोगों के लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि आज से पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम समेत देश के विभिन्न हिस्सों में दुर्गा पूजा उत्सव (Durga Puja Festival) का शानदार आगाज हो गया है. दुर्गा पूजा (Durga Puja) को दुर्गा पूजो (Durga Pujo) भी कहा जाता है. खासकर, बंगाल में दुर्गा पूजा की भव्यता और दिव्यता देखते ही बनती है. हालांकि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर के चलते उत्सव की रौनक थोड़ी फीकी जरूर पड़ गई है, लेकिन लोगों की आस्था और उनके विश्वास में कोई कमी नहीं है. दरअसल, शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) के छठे दिन से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो जाती है और इस उत्सव के पहले दिन को महा षष्ठी (Maha Shashti) यानी सुभो महा षष्ठी (Subho Shashti) कहा जाता है.

महा षष्ठी के दिन विभिन्न दुर्गा पंडालों में ढाक-ढोल और स्वादिष्ट भोज के साथ मां दुर्गा का स्वागत किया जाता है. महा षष्ठी के दिन बोधन के साथ देवी दुर्गा के मुख का अनावरण किया जाता है. इस खास अवसर पर आप मां दुर्गा के इन शानदार मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स और जीआईएफ इमेजेस को देवी भक्तों के साथ शेयर करके उन्हें सुभो षष्ठी कहकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- सारा जहां है जिनकी शरण में,

नमन है उस मां के चरण में,

हम है उस मां के चरणों की धूल,

आओ मिलकर चढ़ाए श्रद्धा के फूल.

महा षष्ठी की शुभकामनाएं

महा षष्ठी 2021 (Photo Credits: File Image)

2- मां का रूप है इतना मनभावन,

तन, मन और जीवन हो गया पावन,

मां के कदमों की आहट से,

गूंज उठा मेरा घर आंगन...

महा षष्ठी की शुभकामनाएं

महा षष्ठी 2021 (Photo Credits: File Image)

3- नव दीप जले,

नव फूल खिले,

नित नई बहार मिले,

महा षष्ठी के इस पावन अवसर पर,

आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले.

महा षष्ठी की शुभकामनाएं

महा षष्ठी 2021 (Photo Credits: File Image)

4- लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,

नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार.

जय माता दी।

महा षष्ठी की शुभकामनाएं

महा षष्ठी 2021 (Photo Credits: File Image)

5- सच्चा है मां का दरबार,

मैया सब पर दया करती समान,

मैया है मेरी शेरों वाली,

शान है मां की बड़ी निराली...

दुर्गा मां के आशीर्वाद में

असर बहुत है…!!!

महा षष्ठी की शुभकामनाएं

महा षष्ठी 2021 (Photo Credits: File Image)

शारदीय नवरात्रि से जुड़ी मान्यताओं अनुसार, मां दुर्गा महालया के दिन कैलाश पर्वत से धरती पर आती हैं और उसके छह दिन बाद दुर्गा पूजा की शुरुआत होती है. बंगाली समुदाय के लोग दुर्गा पूजा उत्सव को बहुत धूमधाम से मनाते हैं. दुर्गा पूजा का मुख्य उत्सव षष्ठी, अष्टमी, नवमी और विजयादशी तक मनाया जाता है. इस दौरान देवी दुर्गा की उपासना के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है.