शुभ महा सप्तमी! शेयर करें ये हिंदी Messages, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings और Quotes
आज यानी 29 सितंबर 2025 को शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि है और इस दिन भक्त मां कालरात्रि की उपासना कर रहे हैं. इस तिथि को महा सप्तमी और शुभो सप्तमी कहा जाता है. मां कालरात्रि का रंग काला है और ये तीन नेत्रों वाली देवी हैं. उनके गले में विद्युत की अद्भुत माला है, उनके हाथों में खड्ग और कांटा है. गधे पर सवार मां कालरात्रि का रूप भले ही भयंकर नजर आता है, लेकिन वो हमेशा अपने भक्तों का कल्याण करती हैं